Breaking News

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर हालत गंभीर

मोहनलालगंज/लखनऊ ( सूरज अवस्थी) : रायबरेली मार्ग पर कनकहा रंजीत खेड़ा मोड़ पर बाइक सवार रंजीत खेड़ा गांव से अपने बड़े भाई की ससुराल कल्ली के लिए जा रहा था जैसे ही बाइक सवार कनकहा मोड़ के पास पहुंचा और रोड पार करके अचानक घुमा ही था कि रायबरेली की तरफ से आ रही कार् ने  बाइक सवार में टक्कर मार दी और टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार कार में फंसकर काफी दूर झाड़ियों में जा गिरा जिससे बाइक में सवार सियाराम 45 पुत्र जगन्नाथ एवम् पुत्र मुकेश  घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया

टक्कर होने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, बाइक सवार यूपी 32 के एम 7321  रंजीत खेड़ा गांव से कल्ली पीजीआई के लिए रक्षाबंधन लेकर निकला था और तभी अचानक कनकहा मोड़ पर रायबरेली की ओर से आ रही कार यूपी 32 जी क्यू 3367 ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि उछलकर काफी दूर जा गिरे जिनको गंभीर चोटे आई हैं

टक्कर के बाद  मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई भीड़ का फायदा उठाकर  कार चालक  मौके से फरार हो गया राहगीरों ने सियाराम की हालत नाजुक देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसके बाद डॉक्टरों ने सियाराम की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए  रेफर कर दिया है  जहां पर सियाराम का उपचार  चल रहा है ।

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos