मोहनलालगंज/लखनऊ ( सूरज अवस्थी) : रायबरेली मार्ग पर कनकहा रंजीत खेड़ा मोड़ पर बाइक सवार रंजीत खेड़ा गांव से अपने बड़े भाई की ससुराल कल्ली के लिए जा रहा था जैसे ही बाइक सवार कनकहा मोड़ के पास पहुंचा और रोड पार करके अचानक घुमा ही था कि रायबरेली की तरफ से आ रही कार् ने बाइक सवार में टक्कर मार दी और टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार कार में फंसकर काफी दूर झाड़ियों में जा गिरा जिससे बाइक में सवार सियाराम 45 पुत्र जगन्नाथ एवम् पुत्र मुकेश घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया
टक्कर होने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, बाइक सवार यूपी 32 के एम 7321 रंजीत खेड़ा गांव से कल्ली पीजीआई के लिए रक्षाबंधन लेकर निकला था और तभी अचानक कनकहा मोड़ पर रायबरेली की ओर से आ रही कार यूपी 32 जी क्यू 3367 ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि उछलकर काफी दूर जा गिरे जिनको गंभीर चोटे आई हैं
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
टक्कर के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई भीड़ का फायदा उठाकर कार चालक मौके से फरार हो गया राहगीरों ने सियाराम की हालत नाजुक देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसके बाद डॉक्टरों ने सियाराम की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है जहां पर सियाराम का उपचार चल रहा है ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)