मोहनलालगंज/लखनऊ ( सूरज अवस्थी) : रायबरेली मार्ग पर कनकहा रंजीत खेड़ा मोड़ पर बाइक सवार रंजीत खेड़ा गांव से अपने बड़े भाई की ससुराल कल्ली के लिए जा रहा था जैसे ही बाइक सवार कनकहा मोड़ के पास पहुंचा और रोड पार करके अचानक घुमा ही था कि रायबरेली की तरफ से आ रही कार् ने बाइक सवार में टक्कर मार दी और टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार कार में फंसकर काफी दूर झाड़ियों में जा गिरा जिससे बाइक में सवार सियाराम 45 पुत्र जगन्नाथ एवम् पुत्र मुकेश घायल हो गए जिन्हें राहगीरों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया
टक्कर होने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, बाइक सवार यूपी 32 के एम 7321 रंजीत खेड़ा गांव से कल्ली पीजीआई के लिए रक्षाबंधन लेकर निकला था और तभी अचानक कनकहा मोड़ पर रायबरेली की ओर से आ रही कार यूपी 32 जी क्यू 3367 ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि उछलकर काफी दूर जा गिरे जिनको गंभीर चोटे आई हैं
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
टक्कर के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई भीड़ का फायदा उठाकर कार चालक मौके से फरार हो गया राहगीरों ने सियाराम की हालत नाजुक देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसके बाद डॉक्टरों ने सियाराम की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है जहां पर सियाराम का उपचार चल रहा है ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)