Breaking News

हुड़ार महोत्सव :: पादुका सम्मान दामोदर कमालपुरी को, हास्य व्यंग कवि सम्मेलन में श्रोताओं ने खूब बजाई तालियां

Paduka Samman

दरभंगा : हिंदी समाहार मंच, दरभंगा के तत्वावधान में स्थानीय लक्ष्मेश्वर सार्वजनिक पुस्तकालय के वाचनालय में हुड़ार महोत्सव 2022 का आयोजन ‘होलिका दहन’ के अवसर पर किया गया जिसकी अध्यक्षता अखिलेश कुमार चौधरी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दूरस्थ शिक्षा निदेशालय मिथिला विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ अशोक कुमार मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर निवर्तमान नगर हुड़ार मुचकुंद मल्लिक मुकुर ने वरिष्ठ साहित्यकार आकाशवाणी दरभंगा के अवकाश प्राप्त उद्घोषक दामोदर कमालपुरी को पादुका और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

पादुका सम्मान से सम्मानित दामोदर कमालपुरी

कार्यक्रम के उद्घाटन कर्ता डॉ.अशोक कुमार मेहता ने कहा कि समाहार मंच द्वारा यह कार्यक्रम अद्वितीय ही नहीं अभूतपूर्व है। भारतीय सभ्यता और संस्कृति में प्रत्येक पर्वों का एक विशेष महत्व होता है। होली तो उमंग और उत्साह का पर्व है ।

हुड़ार महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन

अध्यक्षीय संबोधन में अखिलेश कुमार चौधरी ने कहा कि जीवन का कौन ठिकाना हंस गाकर इसे बिताना है। सम्मान ग्रहण के बाद दामोदर कमाल पुरी ने ‘तेरी बेनी में जूही का फूल सजा दूंगा सजनी’गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण का संचालन करते हुए सचिव अमिताभ कुमार सिन्हा ने कहा कि समाहार मंच के कार्यकारिणी की प्राथमिकता में है हुड़ार महोत्सव का आयोजन । मानव जीवन में हास्य व्यंग्य का विशेष महत्व है । जीवन की सार्थकता सरस जीवन में है नीरस जीवन में नहीं और इसी की प्रतिपूर्ति के लिए इस प्रकार के आयोजन का विशेष महत्त्व हो जाता है ।डॉ मित्रनाथ झा ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस मंच की स्थापना और इसके नामकरण मे शंभू अगेही की दूरदर्शिता झलकती है । आज वें नहीं है लेकिन मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को देखकर यह नहीं लगता कि वह हमारे बीच नहीं है ।

मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने कहा कि हिंदी समाहार मंच विगत 22 वर्षों से अपनी साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर साहित्यिक पहचान बनाई है । इसके साथ ही ओंकार प्रसाद सिंह और हिंदी समाहार मंच के उपाध्यक्ष डॉ अयूब रायन,नवीन कुमार आदि ने भी विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में महाकांत प्रसाद के संचालन में हास्य व्यंग कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम कामिनी मिश्रा ने सस्वर सरस्वती वंदना का पाठ किया। शंभू नारायण चौधरी ने ‘चकई के चकदुम पुआ हो’ गीत गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगीता कुमारी की कविता कदम दर कदम हम बढ़ाते चलें, सीख जीने का सबको सिखाते चले ,को श्रोताओं ने खूब सराहा। हिंदी उर्दू के वरिष्ठ शायर मंजर सिद्दीकी ने धोखा देता सबको बनता बड़ा सयाना है जिसको समझे अपना हम निकला वह बेगाना है ,नज्म प्रस्तुत किया।

हास्य कवि सम्मेलन

महाकांत प्रसाद ने ” फगुआ नहि केकरा बेहाल कएलकै छौंरा सँऽ बुढ़वा कमाल कएलकै’ गाकर कार्यक्रम को सरस बना दियामुस्ताक एकवाल ने -मुलाकात उनसे जो कल हो गई, मुकम्मल अधूरी गजल हो गई, गाकर लोगों को हर्षित किया । डॉ चंद्रमोहन पोद्दार ने मेल जोल और प्यार बढे तो कहलाता त्यौहार गाकर श्रोताओं का मन मोह लिया ।डॉ सतीश चंद्र भगत की बाल कविता -सज धज कर आए चुहे जी होली में हुड़दंग मचाने ,को गाकर तालियां बटोरी । पल्लवी झा ने- समझू वसंत आवि गेल’ मैथिली गीत पर श्रोता भाव विभोर हुए।

हिंदी समाहार मंच द्वारा आयोजित हुड़ार महोत्सव

आशीष अकिंचन -मॉल पहुंचा मालपुआ खाने गाकर दर्शकों को गुदगुदाया । वही रितु प्रज्ञा डॉ प्रतिभा स्मृति ,ऋषि राही, उदय शंकर चौधरी नादान ,दीपक कुमार झा, सुधा नंदन झा ,सुधीर सिंह ने गीत,जोगीरा गाकर श्रोताओं को खूब मनोरंजन किया । अशोक कुमार मेहता ,बद्री प्रसाद शर्मा ,महाकांत प्रसाद ,राजेंद्र सुमन ,शेखर श्रीवास्तव, हीरालाल सहनी ,अरुण कुमार वर्मा, सौम्य कुमार विभु,चंद्रदेव झा,चंद्रेश, भारती रंजन कुमारी, मुचकुंद मल्लिक मुकुर ,पप्पु कुमार दानिश,,कुमार अनुराग आदि कवियो के गीत कविता पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। स्वागत भाषण डॉ सतीश चंद्र भगत संचालन अमिताभ कुमार सिन्हा व महाकांत प्रसाद धन्यवाद ज्ञापन डॉ संतोष कुमार ने किया।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos