Breaking News

IBPS :: योग्यताधारियों का इंतज़ार खत्म, बैंक क्लर्क जॉब के लिए नोटिफिकेशन जारी

डेस्क : इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। कॉमन रीक्रूटमेंट प्रोसेस (CWE Cleark VII) के तहत नई जॉब्स दी जाएंगा। इस बार आईबीपीएस की भर्ती प्रक्रिया से बैंक क्लर्क के 7884 पदों  को भरा जाएगा। सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन ही संचालित की जाएंगी।

उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट, कम्प्यूटर की ऑपरेटिंग और वर्किंग जानकारी होनी भी जरूरी है। उम्मीदवार का SSC/ HSC/ इंटरमीडिएट और ग्रेजुएशन लेवल पर अंग्रेजी पास होना भी अनिवार्य है। इस जॉब के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र छूट दी गई है।

दो चरणों में होगा एग्जाम
यह एग्जाम दो चरणों में लिया जाता है- पहला प्रेलिमिनरी और दूसरा मेन। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस रखी गई है। अभ्यर्थी 12 सितंबर से तीन अक्टूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा कर सकते हैं। इस बीच आवेदन में सुधार और परिवर्तन मान्य होगा।

  • दिये गये लिंक पर क्लिक कर 12 सितंबर से करें आवेदन …
    http://www.ibps.in/

प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए प्रवेशपत्र नवंबर प्रथम सप्ताह में डाउनलोड किए जा सकते हैं। प्री-एग्जाम ट्रेनिंग 13 से 18 नवंबर के बीच होगी। प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी प्रवेशपत्र नवंबर तीसरे सप्ताह से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 2, 3, 9 तथा 10 दिसंबर को होगी। इसका रिजल्ट दिसंबर अंतिम सप्ताह में संभावित है। मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जनवरी प्रथम या दूसरे सप्ताह में अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 21 जनवरी को होगी। अलॉटमेंट लेटर अप्रैल में जारी किए जाएंगे।


100 अंकों की होगी प्रारंभिक परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न एक-एक अंक के होंगे। इंग्लिश लैगवेंज से 30, न्यूमेरिकल एबीलिटी से 35 तथा रीजनिंग एबीलिटी से 35 प्रश्न होंगे। इन्हें हल करने के लिए एक घंटे की अवधि दी जाएगी। मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी। सामान्य ज्ञान से एक-एक अंक के 50 प्रश्न, सामान्य इंग्लिश से एक-एक अंक के 40 प्रश्न, रीजनिंग और कंप्यूटर एबीलिटी में 50 प्रश्न हल करने पर 60 अंक मिलेंगे। क्वांटेटिव एप्टियूड में 50 प्रश्न 50 अंक के होंगे। मुख्य परीक्षा 160 मिनट की होगी। प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे।

पीटी के लिए बिहार के 12 शहरों में परीक्षा केंद्र

बिहार में प्रारंभिक परीक्षा के लिए 12 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे। पटना सहित आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, बिहारशरीफ, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, समस्तीपुर और सिवान में केंद्र बनाए जाएंगे। वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन पटना, हाजीपुर और आरा में होगा। झारंखड में पीटी के लिए बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर और रांची में केंद्र बनाए जाएंगे। मुख्य परीक्षा के लिए रांची और जमशेदपुर में केंद्र होगा।

बिहार में 227 पदों पर होगी बहाली

इस परीक्षा के माध्यम से बिहार में 227 पदों पर बहाली होनी है। इसमें इलाहाबाद बैंक में 21, आंध्रा में तीन, बैंक ऑफ बड़ौदा में 90, बैंक ऑफ इंडिया में 11, केनरा बैंक में 10, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 14, कॉरपोरेशन बैंक में 12, देना बैंक में तीन, इंडियन बैंक में 10, यूको बैंक में 26 तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 27 पद रिक्त हैं। पश्चिम बंगाल में 417, उत्तर प्रदेश में 665, झारखंड में 127, छत्तीसगढ़ में 118, दिल्ली में 272, महाराष्ट्र में 775, गुजरात में 487, ओडिशा में 196, कर्नाटक में 554 पदों पर बहाली होनी है।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *