Breaking News

औचक निरीक्षण में डीएम ने डीएसओ समेत चार से मांगा कारणपृच्छा, 2 कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का दिया आदेश

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. जब मुख्यालय स्थित समाहरणालय के विभागों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बड़ी संख्या में अनुपस्थित पाये गये।

जिसके बाद जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए उत्पाद अधीक्षक सहित दर्जन भर से अधिक कर्मियों के वेतन भुगतान रोकते हुए कारणपृच्छा जारी किया। साथ ही तीन अन्य अधिकारियों के विरूद्ध भी कारणपृच्छा जारी करने का आदेश दिया और दो कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने का आदेश दिया।

अधिकृत रूप से दी गयी जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने आज दिन के 11 बजे समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उत्पाद अधीक्षक गणेश प्रसाद अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। इनके विरूद्ध कारणपृच्छा जारी करते हुए एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया।

इसके अलावे विलम्ब से पहुंचने के कारण अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी संजय सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बिरेन्द्र नारायण पांडेय और जिला आपूर्ति पदाधिकारी अजय कुमार गुप्ता के विरूद्ध कारणपृच्छा जारी किया गया। जिला कल्याण शाखा के प्रधान सहायक ही अनुपस्थित थे। आपूर्ति शाखा में एक कर्मी, तो राजभाषा शाखा में सभी कर्मी अनुपस्थित थे। वहीं राजस्व शाखा में संजीत चौपाल अनुपस्थित थे।

वहीं अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवादी सुनवाई का इंतजार करते पाये गये। लेकिन सुनवाई करने वाला ही नहीं था। लोगों ने बताया कि पिछले सोमवार का भी यही हाल था। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आर.आर. प्रसाद और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा भी साथ थे।

Check Also

सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के अवसर पर दरभंगा में संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के …

वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार ठाकुर का आकस्मिक निधन, जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा शोक सभा आयोजित

  दरभंगा। तीन दशकों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर रहे हर दिल अजीज …

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दरभंगा द्वारा कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाज में हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने …