Breaking News

यूपी में बिना वजह घर से निकले दो हजार लोगों पर मुकदमा, एक करोड़ रुपये चालान से वसूले

188 के उल्लंघन पर पुलिस ने अब तक 2089 एफआईआर दर्ज

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

लॉकडाउन में यूपी के कई शहरों में अभी भी लोग बिना वजह घर से बाहर निकल रहे हैं। इन लोगों को रोकने में पुलिस लगी हुई है। यूपी के अलग अलग शहरों में अब तक कुल 2089 ऐसे लोगों पर लॉकडाउन का उल्लघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रदेश के विभिन्न शहरों में अब तक 6044 बैरियर लगाए गए

प्रदेश में अब तक कुल 200150 वाहन चेक किए गए

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पूरे प्रदेश में सख्ती के साथ लॉक डाउन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। पूरे प्रदेश में धारा 188 के उल्लंघन पर पुलिस ने अब तक 2089 एफआईआर दर्ज की है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील भी की कि अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में अब तक 6044 बैरियर लगाए गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 200150 वाहन चेक किए गए हैं, जिसमें से 49074 वाहनों का चालान किया गया है। इसमें से 3679 वाहनों को सीज किया गया और 1.01 करोड़ रुपये चालान वसूल किया गया।

उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह तक चार नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। केजीएमयू में हुई जांच के बाद नोएडा में भर्ती दो महिला समेत तीन और बागपत में भर्ती एक युवक में संक्रमण की पुष्टि की गई है। इन नए मामलों को मिलाकर यूपी में 42 मामले हो चुके हैं। केजीएमयू प्रवक्ता डा . सुधीर सिंह ने गुरुवार सुबह जारी बुलेटिन में जानकारी दी। बताया कि 21 वर्षीय युवती के परिवारजन पॉजिटिव थे। रिपोर्ट में युवती भी पॉजिटिव है, जो नोएडा में ही भर्ती है। ऐसे ही 33 साल की महिला और 39 साल के पुरुष की कोई हिस्ट्री नहीं है और दोनों नोएडा में भर्ती हैं। वहीं दुबई से लौटे 32 साल के युवक को कोरोना की पुष्टि हुई है, जो कि बागपत में भर्ती है। सभी का इलाज जारी है।

कोरोना से अभी तक देश में इससे 11 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैंं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में इससे 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में मौत का दूसरा मामला सामने आया। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 605 हो गई।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …