स्कूली छात्र व छत्राओं ने सांस्कृतिक प्रोग्राम कर मोहा सभी का मन
मोहनलालगंज/लखनऊ ( सूरज अवस्थी) : पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसपुर ठट्ठा में 73तवे स्वतंत्रता दिवस आजादी के पावन पर्व के सुअवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कर्यक्रम में स्कूली छात्र व छत्राओं ने सांकृतिक कार्यक्रम के आयोजन दौरान देश भक्ति के गीत , नाटक , व देश भक्ति के गीतों पर जमकर झूमे और कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।
और उपस्थित सभी सम्मानित जनों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे बच्चों की जमकर सराहना की , कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत तिवारी ने बताया कि सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया व माँ सरस्वती बन्दना व पूजा की गई बाद में स्कूली छत्राओं व छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के नाटक , गीत , व नृत्य प्रस्तुत किये और सबका मन मोह लिया , देश रंगीला रंगीला, व , कर चले हम फिदा जाने तन साथियो , अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो । वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान नवनीत सिंह व ग्राम विकास सचिव डी, पी, सिंह थे ।
और कर्यक्रम के दौरान गन्ना संस्थान के सुपरवाइजर अशोक सिंह , व पंचायत के पूर्व प्रधान सहित विद्यालय का पूरा स्टाप व गांव के सभी सम्मानित महिला व पुरुष उपस्थित थे । कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित जनों ने अपने अपने भाषणों में देश के वीर जवानों की गाथाओं को सभी के समक्ष रखा और सभी लोगो ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भारत माता की जय , बंदेमातरम , वीर जवान अमर रहे , के जोरदार नारे भी लगाए और कार्यक्रम के अंत मे सभी को जलपान कराया गया व स्कूली छात्र व छात्राओ को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया ।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
इन सब बातों से विरक्त ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान नवनीत सिंह , व सचिव डी पी सिंह विद्यालय का बाउंडेशन करने का निवेदन किया और दोनों सम्मानित जनों ने मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणों व स्कूल के स्टाप को भरपूर आस्वाशन भी दिया कि बहुत जल्द ही विद्यालय का बाउंडेशन का कार्य कराया जाएगा , उनके द्वारा कही गयी इस बात का कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित ग्रामीणों ने समर्थन कर जोर दार तालियों से स्वागत किया । और बंदेमातरम , भारतमाता की जय , शहीद जवान अमर रहे । के नारों के साथ कार्यक्रम का समापन कर दिया गया ।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)