जालंधर(राजीव धम्मि):आल इंडिया हिन्दू स्टूडेंट फ़ेडरेशन के पंजाब वाईस प्रदान ईशान्त शर्मा और जिल्ला प्रदान विक्रम शर्मा जी की और से आज अपनी टीम द्वारा एडीसीपी-2 रविंदरपाल सिंह संधू जी को गुलदस्ता भेट कर उनका सम्मान किया गया।और वाईस प्रधान इशांत शर्मा ने कहा कि उनकी संस्था हेमश मेहनती और ईमानदार अफसरों को समय रहते उनके द्वारा किए गए अच्छे कामो को देखते हुए उन्हें सममानित करती रहती है और आगे भी करती रहेगी।इस मौके पर विनोद कुमार,अमित शर्मा,दारा,लकी संधू अदि माजूद रहे।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …