जालंध(ब्यूरो): पठानकोट रोड पर हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक एक बाइक को घसीटता ले गया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि उसका भतीजा घायल हो गया। मृतका की पहचान नूरपुर कालोनी की रहने वाली किरण बाला के रूप में हुई है। हादसे के बाद ट्रक डिवाइडर पर जा चढ़ा। जानकारी मुताबिक सोनू अपनी चाची के साथ भोगपुर से बाइक पर अा रहा था। हेमकुंट पब्लिक स्कूल के पास हाईवे पर ट्रक खड़ा था। वह ट्रक से बचते हुए दाईं तरफ हो गया, जिससे दूसरी तरफ से अा रहे ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में महिला का सिर ट्रक के नीचे अा गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …