Breaking News

जेएमएम ने मुख्यमंत्री का फुंका पुतला !

चतरा (रांची ब्यूरो) : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा चतरा के द्वारा मुख्यमंत्री रघुवर दास का जिला मुख्यालय में पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम के उपरांत नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास का नैतिक पतन हो गया है, वो सत्ता के मद में अपने संगठन के स्वार्थ सिद्धि के आलावे कुछ भी करना देखना नही चाहते है, जिशका ज्वलंत उदाहरण राज्यसभा का चुनाव में पावर और पैसे के साथ सरकारी तंत्र का दुरूपयोग करते हुए विधायक निर्मला देवी के पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को पैसा एवं डर का दबाव बनाते हुए अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने को विवस करते हुए जार सीडी है। जिला अध्यक्ष ने रघुवर दास से इस्तीफे की मांग की करते हुए एडीजी अनुराग गुप्ता को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है। साथ हीं कहा कि रघुवर दास अपने कार्यकर्ताओ को लाभ दिलाने के लिए कभी डोभा निर्माण तो कभी कमल कलब के नाम पर लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है,

अन्य वक्ताओ ने कहा कि रघुवर सरकार कई सरकारी पदाधिकारियों को अपनी पार्टी का एजेंट बना कर कर कार्य करवा रही है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष के अलावे जिला सचिव राकेश यादव, उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, जियाउद्दीन अधिवक्ता, नगर अध्यक्ष राजकिशोर कमल, एमएल श्रीवास्तव, राजेंद्र कसेरा, रविकांत कुमार, मो. साबिर, मो. इब्रान, अब्ब्दुल जब्बार, मो. इसरार, श्यामलाल निषाद, अर्जुन भगत, सुनील कसेरा, अनिल भगत आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Check Also

बिहार पुलिस को सीएम नीतीश का आवश्यक दिशा निर्देश

    डेस्क। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में …

मुहर्रम दसवीं पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर बाकरगंज द्वारा अखाड़ियों को पिलाया गया शर्बत

    डेस्क। दसवीं मुहर्रम पर्व पर श्री श्री 108 राम लक्ष्मण व्यायामशाला गायत्री मन्दिर …

पर्दाफाश :: काजीम अंसारी ने की मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की नृशंस हत्या, सफल उद्भेदन का दरभंगा पुलिस ने किया दावा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि …