डेस्क : दरभंगा के गोढ़ियारी निवासी एक सिपाही किशुन कुमार पासवान ड्यूटी के दौरान सुपौल जिला से लापता हो गया है। सुपौल जिला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास गार्ड में प्रतिनियुक्त सिपाही 596 किशुन कुमार पासवान 1 दिसंबर से लापता है।
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
मिली जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर की रात खाना खाने के समय सिपाहियों के बीच से पेशाब के लिए जाने का बात बोल कर उक्त सिपाही कमरे से निकला।

काफी देर होने पर जब लौटकर नहीं आया तो वहां उपस्थित सिपाही किशुन को ढूंढना शुरू किया। खोजने के क्रम कमरे में उसका लाइसेंसी बंदूक व गोली बेड पर रखा पाया गया बड़ा सवाल यह है की अपना सर्विस का बंदूक और गोली अपने बेड पर छोड़कर उक्त सिपाही आखिर गया कहां ?

बता दें कि सिपाही किशुन कुमार पासवान का हाल ही में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुपौल के आवास गार्ड से वीरपुर अंचल पुलिस निरीक्षक के आवास गार्ड में तबादला हुआ है सभी से स्वर्णिम टाईम्स अपील करता है कि इस सिपाही के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें –
परिजन 9973033557 , 7004229373