डेस्क : दरभंगा के गोढ़ियारी निवासी एक सिपाही किशुन कुमार पासवान ड्यूटी के दौरान सुपौल जिला से लापता हो गया है। सुपौल जिला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास गार्ड में प्रतिनियुक्त सिपाही 596 किशुन कुमार पासवान 1 दिसंबर से लापता है।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
मिली जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर की रात खाना खाने के समय सिपाहियों के बीच से पेशाब के लिए जाने का बात बोल कर उक्त सिपाही कमरे से निकला।
काफी देर होने पर जब लौटकर नहीं आया तो वहां उपस्थित सिपाही किशुन को ढूंढना शुरू किया। खोजने के क्रम कमरे में उसका लाइसेंसी बंदूक व गोली बेड पर रखा पाया गया बड़ा सवाल यह है की अपना सर्विस का बंदूक और गोली अपने बेड पर छोड़कर उक्त सिपाही आखिर गया कहां ?
बता दें कि सिपाही किशुन कुमार पासवान का हाल ही में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुपौल के आवास गार्ड से वीरपुर अंचल पुलिस निरीक्षक के आवास गार्ड में तबादला हुआ है सभी से स्वर्णिम टाईम्स अपील करता है कि इस सिपाही के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें –
परिजन 9973033557 , 7004229373