Breaking News

अभी-अभी :: पटना में सीएम आवास के सामने युवक ने खुद को लगाई आग, न्याय के लिए बड़ा हंगामा

डेस्क : पटना में मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास के बाहर रविवार की दोपहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों (Security Forces) ने आग पर काबू पाते हुए युवक को बचा कर हिरासत में अस्‍पताल भेज दिया है। उसका एक हाथ जल गया है।

युवक की पहचान अभिजीत शर्मा (Abhijit Sharma) के रूप में हुई है। वह पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल (PMCH) में अपनी मौसी की मौत की जांच के मामले को ठंडे बस्‍ते में डाल दिए जाने से दुखी था। आत्‍मदाह की कोशिश के दौरान व बाद में वह लगातार रोते हुए कह रहा था कि उसे न्‍याय चाहिए। घटना ने मुख्‍यमंत्री आवास की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन महीने पहले पीएमसीएच में एक महिला की मौत डेंगू (Dengue) से हो गई थी। घटना के बाद मृतक के स्‍वजनों ने उसकी मौत के लिए इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। मौत के बाद जब हंगामा मचा तो मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन बिहार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री (Health Minister) मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने दिया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Check Also

प्रशांत किशोर आज करेंगे JSP उम्मीदवारों का ऐलान

डेस्क। बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर …

अभी-अभी :: 29 BAS अफसरों का तबादला, गोपालगंज के डीएम भी बदले

    डेस्क। बिहार में एक IAS और 29 BAS अफसरों का तबादला कर दिया …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

Trending Videos