डेस्क : पटना में मुख्यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के आवास के बाहर रविवार की दोपहर एक युवक ने खुद को आग लगा ली। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों (Security Forces) ने आग पर काबू पाते हुए युवक को बचा कर हिरासत में अस्पताल भेज दिया है। उसका एक हाथ जल गया है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
युवक की पहचान अभिजीत शर्मा (Abhijit Sharma) के रूप में हुई है। वह पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) में अपनी मौसी की मौत की जांच के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिए जाने से दुखी था। आत्मदाह की कोशिश के दौरान व बाद में वह लगातार रोते हुए कह रहा था कि उसे न्याय चाहिए। घटना ने मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार करीब तीन महीने पहले पीएमसीएच में एक महिला की मौत डेंगू (Dengue) से हो गई थी। घटना के बाद मृतक के स्वजनों ने उसकी मौत के लिए इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। मौत के बाद जब हंगामा मचा तो मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने दिया था। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।