दरभंगा : चित्रगुप्त सेवा संस्थान, लक्ष्मीसागर में विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा कायस्थों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए निर्णय लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कायस्थ समाज नोटा का प्रयोग करेगा।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
संस्थान के कार्यालय में राजेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। वहीं दूसरी ओर कर्ण कायस्थ महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रधर मल्लिक ने इस मौके पर कहा कि महासभा मेधावी गरीब छात्र एवं छात्राओं के लिए 70 प्रतिशत अंक आने पर 2500 रूपये की राशि प्रदान करेगी। यह ऐसे परिवारों को प्राप्त होगा, जिनकी आय 2 लाख से कम है। वहीं वेसहारा वरिष्ठ नागरिकों जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है, उनके खाते में प्रति वर्ष 2500 रूपये भेजे जायेंगे।
बैठक में रविभूषण प्रसाद, आईसी वर्मा, जगन्नाथ दास, अमरेन्द्र कुमार दास, पंकज कुमार दास, तृप्तिनारायण दास, धीरेन्द्र कुमार दास आदि उपस्थित थे। वहीं इस मौके पर राजेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता और अरूणेश प्रसाद श्रीवास्तव को सचिव बनाने के साथ-साथ अन्य पदाधिकारियों का चयन नये वर्ष के लिए किया गया।