Breaking News

बड़ी खबर :: कोलकाता रेप मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, 20 अगस्त को सुनवाई की तारीख

डेस्क। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। 20 अगस्त यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगा।

 

 

भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ मामले की सुनवाई करेगी। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को यह केस 66वें नंबर पर है लेकिन इसमें विशेष उल्लेख किया गया है कि पीठ इस मामले की की सुनवाई प्राथमिकता के तौर पर करेगी।

Advertisement

बता दें कि कोलकाता स्थित आरजी कार मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। डॉक्टर के साथ रेप और उसके बाद उसकी हत्या को लेकर पूरे देश में डॉक्टर आंदोलन कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

 

17 अगस्त को डॉक्टरों की हड़ताल के बीच सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे को लेकर याचिका दायर की गई था और सुप्रीम कोर्ट से मामले पर स्वतः संज्ञान लेने की अपील की गई थी। जिसपर अब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए 20 अगस्त को मामले पर सुनवाई करने का फैसला लिया है।

 

Check Also

दिल्ली में खुल सकती है शराब की सरकारी दुकान।

दिल्ली : एक्साइज डिपार्टमेंट ने दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम, दिल्ली राज्य औद्योगिक और …

देश की राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, मिली उमस से राहत।

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में कई दिनों से गर्मी से राहत नहीं मिल …

दिल्ली में लॉक डाउन 3.0 में नहीं दी जाएगी ढील, सभी जिले रेड जोन घोषित।

दिल्ली : दिल्ली के सभी जिले 17 मई तक रेड जोन में ही रहेंगे और …

Trending Videos