Breaking News

गंगा की तरह गोमती को भी निर्मल बनाना होगा पर हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी: मुख्यमंत्री योगी

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा की तरह गोमती को भी स्वच्छ व निर्मल बनाना होगा। सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है, लेकिन हर व्यक्ति को अपना सहयोग देना होगा। प्लास्टिक का प्रयोग रोक कर पर्यावरण प्रदूषण के साथ ही सेहत में भी सुधार किया जा सकता है।


वह शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कंवेंशन सेंटर में आयोजित मां शारदालय के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने प्रशासनिक भवन के सामने टेनिस लॉन में बने मंदिर में दर्शन भी किए।मुख्यमंत्री ने कहा कि मंदिर में सरस्वती के साथ धनवंतरि की प्रतिमा स्थापित की गई है। हर साल सरस्वती पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन करना पड़ता था। इससे गोमती में प्रदूषण फैलता था। जल की महत्ता को समझते हुए यह प्रयास किया गया है। जल स्वच्छता की दिशा में हर व्यक्ति को आगे आना होगा। जल संस्कृति के प्रति लोगों को जागरूक करना होगा।


उन्होंने नमामि गंगे का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) के अभ्यास के दौरान तमाम नौजवान चर्मरोग से ग्रसित हो जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। इसके लिए कानपुर से प्रतिदिन बहने वाले 140 एमएलटी सीवर को बंद कराया गया। वहां से निकलने वाले अवशिष्ट को सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के जरिए रोका गया। चमड़ा उद्योग से जुड़ी कंपनियों को भी इसके लिए बाध्य किया गया।

‘गंगा का जल स्वच्छ हो रहा है’उन्होंने बताया कि अब स्थिति यह है कि गंगा का जल स्वच्छ हो रहा है। वहां जलीय जंतु भी मिलने लगे हैं। गंगा की स्वच्छता की वजह से ही प्रयागराज कुंभ में 25 करोड़ लोगों ने स्नान किया। जो भी वहां गया बिना स्नान किए नहीं लौटा।इंसेफेलाइटिस का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन से मृत्युदर में 81 फीसदी की कमी आई है। स्वच्छता अपनाए जाने के बाद इंसेफेलाइटिस सहित अन्य बीमारियां खत्म होने के कगार पर हैं।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos