विक्रम (बिक्कु कुमार का रिपोर्ट) : लॉक डाउन की वजह से पटना के ग्रामीण इलाके विक्रम नौबतपुर और दुल्हिन बाजार के मालाकार किसान काफी प्रभावित हुए हैं। लॉक डाउन के कारण मंदिर शादी समारोह जैसे कार्यक्रम बंद होने के कारण फूलों की बिक्री बंद है। ऐसे में कर्ज लेकर फूलों की खेती करने वाले किसानों की कमर टूट गई है। किसानों का कहना है कि कर्ज लौटाना तो दूर अब भुखमरी जैसी स्थिति होती जा रही है।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
तीसरी बार लॉक डाउन में कई कार्यो के लिए छूट दी गई है लेकिन फूल की खेती करने वाले किसानों के लिए सरकार ने कोई छूट नहीं दी है। जिसके बाजार में फूलों की मांग बिल्कुल नहीं है। किसानों की मांग है कि सरकार उन्हें भी कुछ छूट दे ताकि उनके फूल बिक सके।
किसान चिंतित
किसानों की चिंता है कि उनका परिवार कैसे चलेगा अगर ऐसा हाल रहा तो आने वाले समय में भुखमरी की स्थिति हो जाएगी।
बता दें कि लॉक डाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थल और कार्यक्रम बंद कर दिए गए हैं। यहां तक कि शादी विवाह में भी ज्यादा भीड़ और सजावट पर रोक लगा दी गई है जिसके बाद से फूलों की खेती करने वाले किसान काफी प्रभावित हुए हैं किसानों की चिंता है कि उनका परिवार कैसे चलेगा। अगर ऐसा हाल रहा तो आने वाले समय में भुखमरी की स्थिति हो जाएगी।
सरकार से आस
फूलों की खेती करने वाले किसान धर्मवीर और सुरेश भगत बताते हैं कि कर्ज लेकर दूसरे से खेत लिया था और फूलों की खेती की थी उम्मीद थी कि फूलों की अच्छी बिक्री होगी और कर्ज चुकाने के साथ साथ कुछ कमाई भी होगी लेकिन करोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। किसान अब सरकार से आस लगाए बैठे हैं वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं