विक्रम (बिक्कु कुमार का रिपोर्ट) : लॉक डाउन की वजह से पटना के ग्रामीण इलाके विक्रम नौबतपुर और दुल्हिन बाजार के मालाकार किसान काफी प्रभावित हुए हैं। लॉक डाउन के कारण मंदिर शादी समारोह जैसे कार्यक्रम बंद होने के कारण फूलों की बिक्री बंद है। ऐसे में कर्ज लेकर फूलों की खेती करने वाले किसानों की कमर टूट गई है। किसानों का कहना है कि कर्ज लौटाना तो दूर अब भुखमरी जैसी स्थिति होती जा रही है।
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
- सैन्फ़ोर्ट इंटरनेशनल स्कूल का तीसरा Annual Sports Meet मनमोहन प्रस्तुति से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी
तीसरी बार लॉक डाउन में कई कार्यो के लिए छूट दी गई है लेकिन फूल की खेती करने वाले किसानों के लिए सरकार ने कोई छूट नहीं दी है। जिसके बाजार में फूलों की मांग बिल्कुल नहीं है। किसानों की मांग है कि सरकार उन्हें भी कुछ छूट दे ताकि उनके फूल बिक सके।

किसान चिंतित
किसानों की चिंता है कि उनका परिवार कैसे चलेगा अगर ऐसा हाल रहा तो आने वाले समय में भुखमरी की स्थिति हो जाएगी।
बता दें कि लॉक डाउन के दौरान सभी धार्मिक स्थल और कार्यक्रम बंद कर दिए गए हैं। यहां तक कि शादी विवाह में भी ज्यादा भीड़ और सजावट पर रोक लगा दी गई है जिसके बाद से फूलों की खेती करने वाले किसान काफी प्रभावित हुए हैं किसानों की चिंता है कि उनका परिवार कैसे चलेगा। अगर ऐसा हाल रहा तो आने वाले समय में भुखमरी की स्थिति हो जाएगी।
सरकार से आस
फूलों की खेती करने वाले किसान धर्मवीर और सुरेश भगत बताते हैं कि कर्ज लेकर दूसरे से खेत लिया था और फूलों की खेती की थी उम्मीद थी कि फूलों की अच्छी बिक्री होगी और कर्ज चुकाने के साथ साथ कुछ कमाई भी होगी लेकिन करोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन ने सब कुछ बर्बाद कर दिया। किसान अब सरकार से आस लगाए बैठे हैं वे सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं