Breaking News

लोकसभा चुनाव :: दरभंगा के सभी 8 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

दरभंगा (विजय सिन्हा) : 14-दरभंगा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 का निर्वाचन लड़ने वाले कुल – 8 अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह् आवंटित कर दिया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

इनमें से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के चुनाव चिन्ह् का ब्यौरा निम्नवत् है:-


अब्दुल बारी सिद्दिकी, ग्राम – रूपसपुर, पोस्ट – धमसाईन, अंचल – अलीनगर, थाना – अलीनगर, जिला – दरभंगा जिन्होंने राष्ट्रीय जनता दल से अपना नामांकन पत्र भरा था, उनको लालटेन प्रतीक चिन्ह् आवंटित किया गया है।


गोपाल जी ठाकुर, ग्राम – पड़री, पोस्ट – पड़री, थाना – बिरौल, जिला – दरभंगा जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी से अपना नामांकन पत्र भरा था, उनको कमल प्रतीक चिन्ह् आवंटित किया गया है।

मो. मुख्तर, ग्राम – तारालाही, पोस्ट – तारालाही, जिला – दरभंगा जिन्होंने बहुजन समाज पार्टी से अपना नामांकन पत्र भरा था, उनको हाथी प्रतीक चिन्ह् आवंटित किया गया है।


इसके अलावा गैर मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दल मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार सरोज कुमार चौधरी, ग्राम – मोहम्मदपुर बोआँरी, पोस्ट – नौडेगा बलहा, थाना – बिरौल, जिला – दरभंगा को गैस सिलेण्डर प्रतीक चिन्ह् आवंटित किया गया है।

बाकी चार उम्मीदवारों को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रतीक चिन्ह् आवंटित किया गया है। जिसमें अब्दुल अजीज, ग्राम – फेकला, पोस्ट – योगियारा, भाया – आनन्दपुर, जिला – दरभंगा को बाल्टी प्रतीक चिन्ह् आवंटित किया गया है। पंकज कुमार सिंह, ग्राम – रूस्तमपुर, पोस्ट – हायाघाट, जिला – दरभंगा को बल्ला प्रतीक चिन्ह् आवंटित किया गया है। संजय पासवान, ग्राम – बलभद्रपुर नवटोलिया, पोस्ट – लहेरियासराय, जिला – दरभंगा को एअरकंडीस्नर प्रतीक चिन्ह् आवंटित किया गया है। सगुनी राय, ग्राम – देवराम, पोस्ट – अमैठी, जिला – दरभंगा को कप और प्लेट प्रतीक चिन्ह् आवंटित किया गया है।

Check Also

दरभंगा के ओमेगा स्टडी सेंटर का जलवा बरकरार

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेइइ मेंस में ओमेगा स्टडी सेंटर, दरभंगा …

अपोलो कोलकाता में शुरू हुए इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी और माइक्रो न्यूरो सर्जरी को लेकर दरभंगा में मेडिकल जागरूकता कार्यक्रम

विजय भारती दरभंगा। अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स कोलकाता ने होटल मीना ऑरम इन, दरभंगा में  चिकित्सा …

144 पीड़ितों के मुआवजा राशि एवं पेंशन पर कुल 75 लाख 60 हजार 650 रूपए का भुगतान

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता …

Trending Videos