Breaking News

लोकसभा चुनाव :: सपा के दिग्गजों ने थामा भगवा ध्वज, साईकिल से उतर कमल खिलाने में जुटे

चकरनगर /इटावा ( डॉ एस बी एस चौहान ) : चकरनगर से सपा छोड़ने वालों का क्रम जारी है जो दिनोंदिन जोर पकड़ता ही जा रहा हैए इसी दौर के चलते दो दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा।

विकासखंड क्षेत्र के कई दिग्गजों ने सपा छोड़कर मुख्यमंत्री योगी के समक्ष रामलीला मैदान में भाजपा का दामन थामा ।इटावा में जिले भर से तमाम लोगों ने भाजपा ग्रहण की। ब्लॉक चकरनगर से पूर्व ब्लॉक प्रमुख पति मुकेश राजावत की पहल से दर्जनों प्रभावशाली लोगों ने भाजपा में शामिल होकर सपा को दिया बड़ा झटका।

मालूम हो कि इटावा में रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की विशाल रैली में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी तो वहीँ दूसरे दल के तमाम लोगों ने भाजपा का दामन थामा।जिसमें सबसे ज्यादा चकरनगर से पुराने समाजवादियों ने सपा को छोड़कर भगवा पहनकर भाजपा में शामिल हुए ।

समूचे विकासखण्ड क्षेत्र से पूर्व ब्लॉक प्रमुख पूरनमल दिवाकरएबापू सहेल परिहारएपूरन चौहान प्रधान मिटाहटी एशीला दिवाकर क्षेत्र पंचायत सदस्य एलालता प्रसाद रीतोरएपुतुआ सिंह चौरेला एबालट्टर सिंह यादव एराम सिंह चौहानएशिववन विंडवा खुर्दएजगदीश गुर्जरएकल्लू पहलवानएउपेन्द्र सरपंचएबेटा मास्टरएप्रधान बेटा लाल पंडितएब्रजेंद्र राजावतएमुन्नी सिंह परिहार आदि ने सपा छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है।ये सभी मुख्य रूप से सपा में पदाधिकारी व कट्टर नेताओं में गिने जाते रहे है।

Check Also

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

Trending Videos