डेस्क : देशभर में 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जा रही है। दरभंगा में भी महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई ।

युवा जदयू के बिहार प्रदेश संगठन सचिव राजेश्वर राणा,दरभंगा युवा जदयू नगर अध्यक्ष नवनीत सिंह , हमेंद्र नारायण सिंह ,बीरेन्द्र सिंह ,प्रियांशु प्रिन्स ने महाराणा प्रताप के फ़ोटो पर पुष्प चढ़ा कर महाराणा प्रताप को नमन किए। अपने संबोधन में राजेश्वर राणा उर्फ़ बिल्टू सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे, जिनकी वीर गाथा अमर है। इनकी वीर-गाथा किस्से-कहानियों में सुनाई जाती है। इनकी वीरता से भारत भूमि गौरवान्वित है। वह तत्कालीन समय में एकलौते ऐसे वीर थे, जिन्हें दुश्मन भी सलाम करते थे।
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
- Career Point, Kota का दरभंगा में भव्य शुभारंभ, अब रूकेगा मिथिलांचल के बच्चों का पलायन
- नए वेराइटी व नए लुक के साथ श्री कलेक्शन शोरूम का शुभारंभ
श्री राणा ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जिस घोड़े पर सवारी करते थे, उसका नाम चेतक था जो कि महाराणा प्रताप की तरह ही योद्धा था। महाराणा प्रताप बचपन से ही वीर योद्धा रहे। उन्होंने बाल्यकाल में ही युद्ध कौशल सीख ली थी। हालांकि, वीर और योद्धा होने के बावजूद वे धर्म परायण और मानवता के पुजारी थे। इन्होंने माता जयवंता बाई जी को ही अपना पहला गुरु माना था।