डेस्क : देशभर में 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जा रही है। दरभंगा में भी महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई ।
युवा जदयू के बिहार प्रदेश संगठन सचिव राजेश्वर राणा,दरभंगा युवा जदयू नगर अध्यक्ष नवनीत सिंह , हमेंद्र नारायण सिंह ,बीरेन्द्र सिंह ,प्रियांशु प्रिन्स ने महाराणा प्रताप के फ़ोटो पर पुष्प चढ़ा कर महाराणा प्रताप को नमन किए। अपने संबोधन में राजेश्वर राणा उर्फ़ बिल्टू सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक ऐसे योद्धा थे, जिनकी वीर गाथा अमर है। इनकी वीर-गाथा किस्से-कहानियों में सुनाई जाती है। इनकी वीरता से भारत भूमि गौरवान्वित है। वह तत्कालीन समय में एकलौते ऐसे वीर थे, जिन्हें दुश्मन भी सलाम करते थे।
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
श्री राणा ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराणा प्रताप जिस घोड़े पर सवारी करते थे, उसका नाम चेतक था जो कि महाराणा प्रताप की तरह ही योद्धा था। महाराणा प्रताप बचपन से ही वीर योद्धा रहे। उन्होंने बाल्यकाल में ही युद्ध कौशल सीख ली थी। हालांकि, वीर और योद्धा होने के बावजूद वे धर्म परायण और मानवता के पुजारी थे। इन्होंने माता जयवंता बाई जी को ही अपना पहला गुरु माना था।