इटखोरी (रांची ब्यूरो): अंतराष्ट्रीय मानवाधिकारी संगठन की बैठक इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित होटल सनराईज में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठण के जिलाध्यक्ष चिंतामणी पाठक ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों को श्री पाठक ने सरकार प्रायोजित योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही योजनाओं की जानकारी आम जनों तक पहुंचाने की अपील की। श्री पाठक ने उपस्थित लोगों से कहा कि अपने आप में सुनिश्चित करें की किसी भी हाल में मानवाधीकार का उलधंन न हो।
Check Also
अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर
– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर …