Breaking News

मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त शुरू, दरभंगा डीएम ने लिया जायजा

दरभंगा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा 17 फरवरी 2020 को दरभंगा जिला के कुल 47 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण प्रारंभ हो गया है। पहले दिन प्रथम एवं द्वितीय पाली में विज्ञान विषय एवं दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिये प्रथम पाली में संगीत की परीक्षा हुई।

माध्यमिक परीक्षा 2020 को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित सम्पन्न कराने हेतु बड़ी संख्या में सशस्त्र बल के साथ दण्डाधिकारी की तैनाती की गई है।


जिलाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम. द्वारा स्वयं भी कई परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करके परीक्षा संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण का जायजा लिया गया। इसमें माउण्ट समर पब्लिक स्कूल, लहेरियासराय परीक्षा केन्द्र शामिल है।


वहीं सभी जोनल दण्डाधिकारी/सुपर जोनल दण्डाधिकारी/उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी लगातार संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखे हुए थे।
प्रथम पाली विज्ञान/संगीत विषय में आवंटित कुल 25708 परीक्षार्थियों में से 25044 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए एवं 664 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली विज्ञान विषय की परीक्षा में आवंटित कुल 25297 परीक्षार्थी में से 24718 परीक्षार्थी उपस्थित हुए एवं 579 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Check Also

सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के अवसर पर दरभंगा में संगोष्ठी आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। सांई झूलेलाल जन्मोत्सव सह सिन्धी मातृभाषा दिवस के …

वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र कुमार ठाकुर का आकस्मिक निधन, जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा शोक सभा आयोजित

  दरभंगा। तीन दशकों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में पत्रकारिता कर रहे हर दिल अजीज …

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन दरभंगा द्वारा कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। समाज में हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवन जीने …