Breaking News

मनरेगा मजदुरों का खाता डाकघर से हटाकर बैंकों में खोलें : उपायुक्त !

चतरा (रांची ब्यूरो) : उपायुक्त संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को मनरेगा मजदुरों का खाता डाक घर से हटाकर बैंको में खुलवाने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए है। उपायुक्त ने एक्त निर्देश समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में संबधित वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिए। डीसी ने मनरेगा योजनाओं के लंबित भुगतान पर चर्चा करते हुए शीघ्र भुगतान का निर्देश दिया। उन्होंने मजदूरों का खाता डाकघर से हटाकर बैंकों में खोलवाने का निर्देश दिया। खाता खोलवाने में की जा रही विलंब पर असंतोष प्रकट करते हुए इसमें तेजी लाने को कहा। योजना निर्माण स्थल पर जाकर निरीक्षण करने की भी बात कही। वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा चतरा एवं सिमरिया में कराए जा रहे शौचालय निर्माण की भी समीक्षा की। उन्होंने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने पूर्व में ओडीएफ घोषित किए जा चुके प्रखंडों में सर्वे कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। वहीं सभी पंचायतों में पंचायत भवन निर्माण कराने की निर्देश दिया। उन्होंने पंचायत सचिवालय निर्माण की जांच का भी निर्देश दिया। वहीं कंप्यूटर ऑपरेटर के बहाली व विद्यालयों की स्थिति पर भी चर्चा की।

Check Also

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …

अब बिहार के 70 हजार सरकारी स्कूलों के बदलेंगे नाम, शिक्षा विभाग की बड़ी तैयारी

  डेस्क। बिहार में शिक्षा विभाग ने 70 हजार सरकारी स्कूलों का नाम बदलने की …