Breaking News

पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर किया अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त, एक गिरफ्तार !

इटखोरी (रांची ब्यूरों): मंगलवार को एसपी एके झा के दिशा-निर्देश पर जिले के पइटखोरी, प्रतापपुर व पत्थलगडा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। इटखोरी बिते देर शाम को विशेष अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के पीतिज जंगल में तीन अवैध देरी शराब की भट्टियों को तहस-नहस कर दिया। मौके से पुलिस ने 25 लीटर अवैध देसी शराब भी जब्त किए तथा शराब भट्टी के संचालक कैलाश दांगी को भी गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को गिरफ्तार शराब भट्टी के संचालक को पुलिस ने भा0द0वि0 की विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है। इस सिलसिले में थाना प्रभारी अशोक राम ने एक मामला भी थाना में दर्ज किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ सप्ताह पहले पीतिज गांव के जंगल में दो अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त किया। उस वक्त शख्त हिदायत दी गई थी कि किसी भी परिस्थिति में अवैध तरीके से देशी शराब नहीं बनाना है। लेकिन हिदायत के बाद भी अवैध शराब का गोरखधंधा जारी था। वहीं पत्थलगडा थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक के नेत्ृत्व में चलाए गए अभियान में कई अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया व शराबियों को खदेड़ा गया। इसके अलावे प्रतापुर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक के नेतृत्व में भी मंगलवार को अभियान चलाया गया। पुलिस के इस अभियान से अवैध देशी शराब बनाने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। मालूम हो कि पिछले कई दशक से इटखोरी के पीतिज के जंगलों व प्रतापपुर के सुदुरवर्ती गांवों में अवैध शराब बनाने का गोरखधंधा बेखौफ चल रहा था।

Check Also

ऐतिहासिक हिंदू मंदिर गिराया, वाणिज्यिक परिसर का निर्माण किया शुरू

डेस्क। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक ऐतिहासिक हिंदू मंदिर को ढहा दिया गया है। …

तेजाब पिलाकर युवक की हत्या, पेट फटकर आंत बाहर शव मिलने से सनसनी

डेस्क। दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में हरिहरपुर से कनौर जानेवाली सड़क पर मो …

700 करोड़ का शराब घोटाला, उत्पाद विभाग का पूर्व सचिव बिहार से गिरफ्तार

  डेस्क। छत्तीसगढ़ पुलिस और बिहार पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात …