Breaking News

बीकेटी पुलिस की सह पर रात में धरती का सीना चीर खोखला कर रहा खनन माफिया

Mining Mafia hitting the earth in the night on the co-operation of BKT policeब्यूरो रिपोर्ट,लखनऊ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार भले ही खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने की भरपूर कोशिश कर रही हो, लेकिन अवैध खनन पुलिस ही करवा रही है। ये हम नहीं बल्कि राजधानी की बख्शी का तालाब (बीकेटी) निवासी खुद कह रहे हैं। क्षेत्रीय निवासियों का आरोप है कि खनन माफिया रातों-रात खूब आतंक मचाते हैं। बताया जा रहा है कि खनन माफिया थानाध्यक्ष की मिलीभगत से रातो रात धरती का सीना चीरकर खोखला कर रहे हैं, लेकिन पुलिस और जिला प्रशासन इससे अंजान बना हुआ है।

रातों रात 8 डंपर और पोकलैंड मशीने चलवा रहा ठेकेदार

जानकारी के मुताबिक, मैसर्स PMC इंफ्राटेक लिमिटेड का ठेकेदार अतुल कुमार सिंह जनपद सीतापुर निवासी है। इसकी 13388 घन मीटर 1 पॉइंट 52 मीटर खदान की स्वीकृत रॉयल्टी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीकेटी के कठवारा के गाटा संख्या 2431, 2476 हरदोई रोड रकबा 1 पॉइंट 127 हेक्टेयर में ये ठेकेदार धड़ल्ले से अवैध खनन पोकलैंड मशीन, वार्ड डंपरों से करवा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार रातों रात 8 डंपर चलवा रहा है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। लोगों को भय है कि कहीं अगर शिकायत की तो पुलिस उल्टा ही आरोपी बना देगी। इसलिए कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

योगी सरकार को बट्टा लगा रही पुलिस

बता दें कि एक तरफ जहां योगी सरकार खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने के दावे ठोंक रही है। सरकार ने एंटी भू-माफिया पोर्टल भी इसीलिए बनाया, लेकिन भ्रष्ट पुलिस महकमें के कुछ पुलिसकर्मी योगी सरकार को बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या योगी सरकार इन भ्रष्ट पुलिसवालों के खिलाफ कोई एक्शन ले पाती है या नहीं ये आने वाला वक्त बताएगा। इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

इससे पहले भी 20 हजार रुपये में डील कर चुकी बीकेटी पुलिस

गौरतलाबी है कि बीकेटी पुलिस का खनन माफियाओं के साथ मिलीभगत का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले नवंबर 2017 में बीकेटी पुलिस और खनन माफियाओं के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल लीक हुआ था। इस दौरान लीक हुए ऑडियो में तत्कालीन थाना प्रभारी बीकेटी ओमवीर सिंह पत्रकारों को 20 हजार रुपये में मैनेज करने की बात कहते सुनाई दे रहे थे। उस दौरान थाने में तैनात दबंग सिपाही रवींद्र सिंह पर बीकेटी क्षेत्र में खनन की पूरी डीलिंग का आरोप लगा था। ऑडियो को संज्ञान में लेकर एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया था।

यहां खनन माफिया क्षेत्र में है सक्रिय

खनन माफिया अनुभव सिंह और अतुल सिंह क्षेत्र के बहुत ही विख्यात नाम है उप जिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी नहीं कर पा रहे खनन माफियाओं पर कार्रवाई क्षेत्र के अंतर्गत रातों-रात धड़ल्ले से अवैध खनन रॉयल्टी के नाम पर मानकों के विरुद्ध तगड़े से जारी है खनन कारवाई करने पर के नाम पर अधिकारी दिखा रहे ठेंगा।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *