Breaking News

एमएलसी चुनाव 22 अक्टूबर को, दरभंगा कमिश्नर और आईजी ने की संयुक्त प्रेस-वार्ता

दरभंगा : आयुक्त कार्यालय सभागार में बिहार विधान परिषद सदस्य के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 अक्टूबर 2020 को होने वाले चुनाव को लेकर मयंक बरबड़े, आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा एवं अजिताभ कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मिथिला प्रक्षेत्र, दरभंगा की संयुक्त अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आयुक्त ने कहा कि बिहार विधान परिषद सदस्य के स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस नोट जारी किया जा चुका है।

सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस

28 सितंबर 2020 को अधिसूचना जारी की जाएगी और नामांकन प्रारम्भ हो जाएगा, 5 अक्टूबर 2020 तक नामांकन होगा, 6 अक्टूबर को संवीक्षा होगी, 8 अक्टूबर 2020 को नाम वापसी की तिथि है तथा 22 अक्टूबर 2020 को सुबह 8:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक मतदान कराया जाएगा एवं 12 से 14 नवंबर 2020 तक मतगणना किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मधुबनी में 23, दरभंगा में 32, समस्तीपुर में 24 एवं बेगूसराय में 20 कुल 99 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें संभावित मतदाता मधुबनी में 3045, दरभंगा में 3538, समस्तीपुर में 3041 एवं बेगूसराय में 2287 कुल11 हजार 911 मतदाता हैं। वही दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 141 मतदान केंद्र हैं जिनमें 102 मुख्य मतदान केंद्र तथा 39 सहायक मतदान केंद्र शामिल हैं। मधुबनी में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं 8 सहायक मतदान केंद्र, दरभंगा में 34 मुख्य मदान केंद्र एवं 10 सहायक मतदान केंद्र, समस्तीपुर में 24 मुख्य मतदान केंद्र एवं 9 सहायक मतदान केंद्र एवं बेगूसराय में 20 मुख्य मतदान केंद्र एवं 12 सहायक मतदान केंद्र हैं।
दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मधुबनी में 22508, दरभंगा में 24282, समस्तीपुर में 20344 एवं बेगूसराय में 22959 कुल 90 हजार 093 संभावित मतदाता है।
उन्होंने कहा कि चुनाव में कोविड-19 के लिए जारी गाईडलाइन का पालन किया जाएगा। कोषांगों का गठन शीघ्र कर लिया जाएगा। सभी मतदान केंद्र प्रखंड मुख्यालय में ही रहेंगे जिसकी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। मतगणना के लिए पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को लेकर तीनों जिलों में बॉर्डर पोस्ट बनाए गए हैं। मधुबनी जिला की सीमा नेपाल के साथ मिलता है इसलिए नेपाल के सीमावर्ती जिला के जिलाधिकारी के साथ भी बैठक की जानी है। वहां लॉकडाउन एक-दो दिन में समाप्त होने को है शीघ्र ही बैठक कर बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos