डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। पटना में चौथी कक्षा के मासूम छात्र की गोलीमार कर हत्या कर दी।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के पूर्वी बगीचा, करमलीचक में रहने वाले मजदूर परशुराम साव का 12 वर्षीय बेटा सुमित शनिवार की दोपहर करीब एक बजे घर से अमरुद खाते हुए बाहर निकल गया था। उसकी मां अंजली देवी ने बताया कि थोड़ी ही देर बाद उसे घटना की जानकारी मिली।
सुमित घर से करीब आधा किलोमीटर आगे ताड़ के पेड़ के पास पहुंचा था, जहां राजीव पहले से रिवाल्वर चमका रहा था। सुमित को देखते ही उसने उसे गोली मार दी जो उसे दाएं सीने में लग गयी और मौके पर ही सुमित की मौत हो गयी। गोली की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी। पुलिस भी मौके पर पहुची और आरोपित को पकड़ लिया। इधर सुमित की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस गिरफ्त से खिंचकर राजीव की पिटाई कर दी। पुलिस ने बीचबचाव कर आरोपित को भीड़ से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।