डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है। पटना में चौथी कक्षा के मासूम छात्र की गोलीमार कर हत्या कर दी।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
मिली जानकारी के मुताबिक पटना के बाइपास थाना क्षेत्र के पूर्वी बगीचा, करमलीचक में रहने वाले मजदूर परशुराम साव का 12 वर्षीय बेटा सुमित शनिवार की दोपहर करीब एक बजे घर से अमरुद खाते हुए बाहर निकल गया था। उसकी मां अंजली देवी ने बताया कि थोड़ी ही देर बाद उसे घटना की जानकारी मिली।
सुमित घर से करीब आधा किलोमीटर आगे ताड़ के पेड़ के पास पहुंचा था, जहां राजीव पहले से रिवाल्वर चमका रहा था। सुमित को देखते ही उसने उसे गोली मार दी जो उसे दाएं सीने में लग गयी और मौके पर ही सुमित की मौत हो गयी। गोली की आवाज सुनते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी। पुलिस भी मौके पर पहुची और आरोपित को पकड़ लिया। इधर सुमित की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस गिरफ्त से खिंचकर राजीव की पिटाई कर दी। पुलिस ने बीचबचाव कर आरोपित को भीड़ से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा।