डेस्क : ट्रेनों में रेलयात्रियों के लिए नवरात्र के दौरान व्रत का खाना मिल रहा है। यह सुविधा ईसीआर के पटना, राजेद्रनगर टर्मिनल समेत देश के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर मिल रही है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
आईआरसीटीसी द्वारा व्रतियों की सुविधा के लिए यह खाना उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें साबुदाना और सेंधा नमक से बने कई व्यंजनों के अलावा सूखा मखाना, मूंगफली नमकीन, नवरात्र थाली, आलू जीरा, फ्रेंच फ्राई, फलहारी चूड़ा, फलहारी थाली, मलाई बर्फी आदि मिल रही हैं।
रेल यात्री फूड ऑन ट्रैक एप के माध्यम से इन खाद्य सामग्री की बुकिंग करा सकते हैं। ईसीआर सीपीआरओ ने बताया कि पटना व राजेंद्रनगर के अलावा वाराणसी, कानपुर सेंट्रल, जबलपुर, रतलाम, जयपुर, बीणा, हजरत निजामुद्दीन, अंबाला, झांसी, औरंगाबाद, अकोला, इटारसी, वापी, दुर्ग आदि स्टेशनों पर यह उपलब्ध हो रहा है।