सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब नायक बन गए हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का नायक वाला पोस्टर शेयर करते हुए जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने लिखा है ‘बिहार देश का पहला और अकेला राज्य, जहां कोरोना से मौत पर मिल रहा मुआवजा दिया जा रहा है. अब तक राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वाले 3737 लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये दिये हैं.”
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
- दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
बता दें कि नीतीश सरकार ने कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने पर स्पष्ट नीति का भी ऐलान किया है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने मुआवजे को लेकर हाथ खड़े किए हैं तो वहीं दूसरी तरफ नीतीश सरकार बिहार में कोरोना मृतकों के पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दे रही है.