Breaking News

नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाले युवक को निगोहा पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

सूरज अवस्थी (लखनऊ) ::   निगोहा थाना क्षेत्र के एक गांव  में  मंगलवार की  रात एक नाबालिग लड़की के साथ कल्ली पश्चिम के रहने वाले एक युवक ने छेड़छाड़ की थी , युवक अपनी  रिश्तेदारी में आया हुआ था l बच्ची को बहला फुसलाकर वह एक कमरे में ले गया थाl जिस पर युवक की हरकतें देख नाबालिक बच्ची रोने व चिल्लाने   लगी  , तभी बच्ची की  आवाज सुनकर  मौका देख कर युवक फरार हो गया , जिसको लेकर निगोहा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी , परिजनों के मुताबिक  मंगलवार की देर रात निगोहा क्षेत्र की रहने वाली 6 वर्षीय  नाबालिक के साथ पीजीआई थाना क्षेत्र  कल्ली पश्चिम के रहने वाले शिवा उर्फ सिंटू  ने छेड़छाड़ की थी  ,  बच्ची रोते बिलखते हुए   घर वालों को  पूरी आपबीती बताई l परिजनों ने निगोहा थाने पहुंचकर शिवा  के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी ,  जिस पर निगोहा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और युवक की तलाश कर रही थी l 

आज तड़के सुबह मुखबिर की सूचना पर हरबंश खेड़ा नर्सरी तिराहा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है , जिस पर मुखबिर की बताए गए स्थान पर पुलिस टीम ने मौके पर से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की सख्ती से पूछताछ पर उसने बताया कि हम नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं, जिसको लेकर हम बिक्री हेतु जा रहे थे lथाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि छेड़खानी करने वाला युवक पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम का रहने वाला है , जिसका नाम शिवा उर्फ सिंटू है जिस के ऊपर पास्को सहित छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है l टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ किया गया तो इसके पास से 250 डायजापाम टेबलेट जो नशीली दवाइयां होती है l  जिसकी वह क्षेत्र में बिक्री  भी करता था , जिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है lगिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी जगदीश पांडेय, निरीक्षक सुनील कुमार , नदीम अहमद, राजेश पटेल, विकास कुमार आदि शामिल रहे

(फेसबुक पर  Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं।  TWITER  पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए  YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos