सूरज अवस्थी (लखनऊ) :: निगोहा थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की रात एक नाबालिग लड़की के साथ कल्ली पश्चिम के रहने वाले एक युवक ने छेड़छाड़ की थी , युवक अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था l बच्ची को बहला फुसलाकर वह एक कमरे में ले गया थाl जिस पर युवक की हरकतें देख नाबालिक बच्ची रोने व चिल्लाने लगी , तभी बच्ची की आवाज सुनकर मौका देख कर युवक फरार हो गया , जिसको लेकर निगोहा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी , परिजनों के मुताबिक मंगलवार की देर रात निगोहा क्षेत्र की रहने वाली 6 वर्षीय नाबालिक के साथ पीजीआई थाना क्षेत्र कल्ली पश्चिम के रहने वाले शिवा उर्फ सिंटू ने छेड़छाड़ की थी , बच्ची रोते बिलखते हुए घर वालों को पूरी आपबीती बताई l परिजनों ने निगोहा थाने पहुंचकर शिवा के खिलाफ लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी , जिस पर निगोहा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया था और युवक की तलाश कर रही थी l
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
आज तड़के सुबह मुखबिर की सूचना पर हरबंश खेड़ा नर्सरी तिराहा के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है , जिस पर मुखबिर की बताए गए स्थान पर पुलिस टीम ने मौके पर से छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया पुलिस की सख्ती से पूछताछ पर उसने बताया कि हम नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं, जिसको लेकर हम बिक्री हेतु जा रहे थे lथाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने बताया कि छेड़खानी करने वाला युवक पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम का रहने वाला है , जिसका नाम शिवा उर्फ सिंटू है जिस के ऊपर पास्को सहित छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है l टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ किया गया तो इसके पास से 250 डायजापाम टेबलेट जो नशीली दवाइयां होती है l जिसकी वह क्षेत्र में बिक्री भी करता था , जिस को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है lगिरफ्तार करने वाली टीम थाना प्रभारी जगदीश पांडेय, निरीक्षक सुनील कुमार , नदीम अहमद, राजेश पटेल, विकास कुमार आदि शामिल रहे
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)