Breaking News

डिजिटल युग में सीखने की कोई उम्र, दूरी या सीमा नहीं होती – डॉ बीरबल झा

पटना। दूरस्थ शिक्षा और वयस्क शिक्षा का मिश्रण है डिजिटल शिक्षा या ऑनलाईन शिक्षा। आज से कुछ वर्ष पूर्व तक वैसे छात्र जो समयाभाव और संसाधन की कमी के कारण रेगुलर शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ थे वैसे लोगों के लिए डिजिटल शिक्षा, जिसे हम ऑनलाईन शिक्षा के नाम से भी जानते हैं, ने काम को काफी आसान बना दिया है।

 

 

 

उपरोक्त विचार व्यक्त करते हुए अंग्रेजी के प्रख्यात विद्वान और स्पोकेन इंग्लिश के क्षेत्र में देश की सबसे प्रतिष्ठित संस्थान ब्रिटिश लिंग्वा के प्रबंध निदेशक डॉ बीरबल झा ने कहा कि वह समय चला गया जब लोगों को औपचारिक और अनौपचारिक या प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए देश विदेश के महंगे संस्थानों में नामांकन कराने के लिए एक बड़ी रकम खर्च करना पड़ता था। डा0 झा आज “विश्व दूरस्थ शिक्षा दिवस” के अवसर पर आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। “लर्निंग नोज नो एज, प्लेस ऑर लिमिट इन डिजिटल एरा” विषय पर आयोजित इस संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन ब्रिटिश लिंग्वा के बोरिंग रोड सेन्टर पर किया गया था।

 

Advertisement

 

डाक्टर बीरबल झा ने कहा कि वह समय चला गया जब हम किसी सूचना को अपने निकटस्थ या सगे संबंधियों को भेजने के लिए पोस्टकार्ड, अन्तर्देशीय आदि का उपयोग किया करते थे। कई बार हमारा पोस्ट पहुँचने में महीनों लग जाया करते थे या उससे पहले हम स्वयं पहुंच जाया करते थे। आज के डिजिटल युग में हम ईमेल के माध्यम से सेकेंडों में अपनी इस जरूरत को पूरा करने में सक्षम हो गये हैं। इसी प्रकार हम मनीआर्डर के माध्यम से अपनों को पैसा भेजा करते थे जिसे पहुँचने में कई बार महीनों लग जाया करता था वहीं आज हम डिजिटल युग में मिनटों में यही काम यूपीआई के माध्यम से करने में सक्षम हैं। इक्कीसवीं शताब्दी के इस दशक को आने वाली पीढी सूचना क्रांति के लिए भी याद करेगी।

 

कई पुस्तकों के लेखक डॉ0 बीरबल झा ने कहा कि आज हम स्मार्ट फोन के माध्यम से घर बैठे अपने जीवन की अधिकतर आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सक्षम हैं। उन्होंने छात्रों को कोरोना काल की याद दिलाते हुए कहा कि महामारी के दौरान जब पूरी दुनियाँ ठिठक गई थी। लोग अपने घरों में बंद थे। स्कूल, कॉलेज सभी बंद करना पड़ा था। तभी ऑनलाईन शिक्षा का माॅडल हमारे लिए आशा की किरण लेकर आया। पूरे देश में हमारी सरकार द्वारा आप्टिकल फाईबर का जाल बिछाया गया। स्कूली शिक्षा से लेकर आईआईटी, आईआईएम तक ने अपने छात्रों को घर बैठे ऑनलाईन शिक्षा प्रदान की। आज अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाईन ही किया जा रहा है।

 

 

उन्होंने ब्रिटिश लिंग्वा की ऑनलाईन ट्रेनिंग की चर्चा करते हुए कहा कि पहले हम उसी जगह छात्रों को स्पोकेन इंग्लिश की ट्रेनिंग दे पाते थे जहाँ हमारी सेन्टर है। परन्तु, अब हमारी ऑनलाईन कोर्स में एक तरफ जहाँ सुदूर गाँव के विद्यार्थी अपने घर बैठे अंग्रेजी बोलना सीख रहे हैं वहीं देश भर में कई प्रोफेशनल भी, जिनके लिए समयाभाव में कोर्स करना संभव नहीं था, वह भी अपनी व्यस्तता के अनुसार समय का चयन कर घर बैठे अंग्रेजी सीख रहे हैं। इतना ही नहीं, कई लोग तो मिडिल ईस्ट के देशों यथा सऊदी अरब, कुवैत, कतर, लेबनान आदि से ऑनलाईन कोर्स ज्वाईन कर रहे हैं। इस प्रकार, ऑनलाईन या डिजिटल लर्निंग के मोड ने उम्र, दूरी, हैसियत आदि की सीमा को पूर्णतया समाप्त कर दिया है।

 

 

Advertisement

इस अवसर पर सैकड़ों प्रतिभागियों एवं विजेताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों में सर्वश्री रंजीत कुमार, चंदन कुमार, प्राची बूबना, अतिशेक कुमार, श्वेता कुमारी, कुमार रवि, युसुफ खान, राज्यवर्धन शर्मा, आकांक्षा, नंदिनी, सिमरन कुमारी, दीनानाथ, अर्चना कुमारी, मोहम्मद साजिद, पल्लवी कुमारी, हिमांशु कुमार, अनन्या कुमारी, सलोनी, अनामिका, शिखा, प्रभु, अरमान, नेहा यादव, रश्मि, अरमान आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।

 

Check Also

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

बिहार में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, IPS अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग

डेस्क। बिहार में फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। बिहार सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के …

बिहार में फिर IPS अफसरों का तबादला, पंकज कुमार दाराद को बड़ी जिम्मेदारी। यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। सरकार ने एक बार फिर से कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। …

Trending Videos