Breaking News

अब पेट्रोल पंपों से भी मिलेगा “छोटू” सिलेंडर

– छोटे उपयोगकर्ताओं के लिए कम कम औपचारिकता का कनेक्शन
– 5 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर से उपलब्ध हो सकेगा

चकरनगर/इटावा। छोटे और अनियमित उपयोग कर्ताओं को अब एलपीजी गैस नहीं खरीदनी कंपनी ने ऐसे लोगों की सुविधा के लिए 5 किलो के सिलेंडर “छोटू” की उपलब्धता को सहज किया है यह सिलेंडर अपनी इच्छा एवं सहूलियत के अनुसार गैस वितरक एवं पेट्रोल पंप से भरवाया जा सकता है इस को पाने के लिए सिर्फ आधार चाहिए आने वाले टाइम में इसकी उपलब्धता का विस्तार करने की योजना इंडेन गैस ने बनाई है।

आज दिन शुक्रवार को लखना-बकेबर रोड चौधरी जोर सिंह सोमवती फिलिंग स्टेशन पर इस आउटलेट का विधिवत शुभारंभ हुआ। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि इस सिलेंडर का सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को है जो ठेले लगाते हैं चाय की दुकान है या फिर गैस का सीमित उपयोग करते हैं दूसरे शहर से पढ़ने या नौकरी करने आए लोगों के लिए भी इसके फायदे सीमित हैं कम से कम खान-पान को गर्म करने की सुविधा मिलेगी जरूरत पड़ने पर यह हीटर का भी काम देगा जिनको बिजली कनेक्शन की दिक्कत हो रही उन लोगों के लिए भी यह कनेक्शन फायदेमंद है कंपनी अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि यह छोटा सिलेंडर जल्द ही आसपास की किराना दुकानों पर मिलेगा सहर एबं मंडल के अन्य पंपों पर भी मिलने लगेगा

इस अवसर पर IOCL के सीनियर सेल्स ऑफिसर श्री अंशुल कुमार मीना रिटेल आउटलेट के सीनियर सेल्स ऑफिसर अजय यादव,co. के ऑफिशर श्री रविकांत इस अबसर पर पूर्व चेयरमैन जनवेद सिंह यादव लखना चेयरमैन प्रतिनिधि श्री सौरभ त्रिपाठी एडवोकेट, श्री अमित यादव पूर्व जिला अध्यक्ष छात्र समाजवादी पार्टी श्री आशीष यादव एवं चकर नगर गैस एजेंसी के प्रोपराइटर वरुण पांडे भी उपस्थित रहे।

Check Also

विभाग नहीं दे रहा ध्यान इसलिए नियम तोड़कर बना रहे स्पीड ब्रेकर

चकरनगर/इटावा। चकरनगर लखना रोड पर दिवाली पुल के पार यानी चौकी लड़ी लड़ी के अंतर्गत …

Lekhpals protested by tying black bands and submitted a memorandum

चकरनगर तहसील में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित कर ज्ञापन सोंपा

चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की उप शाखा तहसील चकरनगर संघ के लेखपालों ने नरेंद्र …

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *