Breaking News

ओडिशा के नए CM मोहन माझी, वर्ष 2000 से अबतक क्योंझर सीट से विधायक

 

डेस्क। मोहन चरण माझी ओडिशा के नये मुख्यमंत्री होंगे। वह ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं और प्रदेश में पहली बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे। वह क्योंझर से लगातार चार बार विधायक चुनते आए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया। इसके अलावा कनक वर्धन सिंह देव और प्रभाती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगीं। सभी के नामों की घोषणा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। केवी देव सिंह ने मुख्यमंत्री पद के लिए मोहन माझी के नाम का प्रस्ताव रखा। सभी विधायकों ने इनके नाम के प्रस्ताव का समर्थन किया।

 

राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बीजेपी विधायक मोहन चरण माझी ने राज्यपाल रघुवर दास से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह व भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री अश्विणी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।

 

कौन हैं ओडिशा के नये सीएम मोहन माझी ?

ओडिशा के नए CM मोहन माझी आदिवासी समुदाय से आते हैं। 6 जनवरी 1972 को जन्मे माझी की शादी डॉ प्रियंका मरांडी से हुई है। साल 2000 में वह पहली बार क्योंझर सीट से जीते थे। तब से अब तक वह इस सीट से विधायक हैं। विधायक बनने से पहले वह 1997 से 2000 तक सरपंच रहे और वह ओआरवी एक्ट के एससी एंड एसटी की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य भी रह चुके हैं। वह साल BJP-BJD गठबंधन में 2005 से 2009 तक डिप्टी चीफ व्हिप भी रहे। माझी ने 2011 में ढेंकनाल लॉ कॉलेज उत्कल यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट एलएलबी और 2011 में सैम होइगॉन बोहोम इंस्टीट्यूट एट टेक्नोलॉजी एंड साइंस से एमए किया है।

Check Also

शोक-सभा :: मैथिली पत्रकारिता जगत के देदीप्यमान नक्षत्र थे राजनंदन लाल दास – डॉ संजीव शमा

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा/झंझारपुर : मिथिला मैथिली के महान सेवक कर्णामृत जैसी …

विश्व प्रसिद्ध पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर विशेष, लेखक प्रदीप कुमार सिंह की कलम से

डेस्क : विश्व प्रसिद्ध पीएम नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है जिसको लेकर …

व्यक्ति विशेष :: पद्मश्री प्रो. एच सी वर्मा की जन्मभूमि दरभंगा, उनकी किताब ‘कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स’ ने लाखों बच्चों के बनाए कैरियर

डेस्क : भौतिक विज्ञान की परिभाषाओं, सूत्रों, सवालों व नियमों को आसानी से समझाने की …