Breaking News

ईद के अवसर पर विधि व्यव्स्था बनाये रखने के लिए संयुक्त आदेश !

दरभंगा। vlcsnap-2016-06-09-20h18m41s597जिला दण्डाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा ईद-उल-फितर त्योहार – 2016 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु संयुक्त आदेश निर्गत कर दिया गया है। इस वर्ष ईद-उल-फितल का त्योहार दिनांक 07 जूलाई 2016 को मनाया जाएगा। विधि-व्यवस्था बनाने रखने हेतु संवदेशील स्थलों पर 309 दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति जिला प्रशासन द्वारा कर दिया गया है। इनके साथ सशस्त्र बल एवं लाठी बल को भी लगाया गया है।

जिला दण्डाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, थानाध्यक्ष, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, अनुमण्डलाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी की विशेष जिम्मेवारी है।

सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत शांति समिति की बैठक करने को कहा गया। समाहरणालय, दरभंगा में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी शत्रुधन कामती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी (मो0 – 9431097523) को बनाया गया है। आश्रु गैस दस्ता एवं बज्र वाहन तैयारी हालत में पुलिस केन्द्र, दरभंगा में रहेगा ताकि आवश्यकता पड़ते ही उसे गन्तव्य स्थान पर भेजा जा सकें। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, साथ ही 15 सुरक्षित दण्डाधिकारी रखे गये है।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा अपने दिशा-निर्देशन में दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए विधि-व्यवस्था संधारित करायेंगे तथा सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को हिदायत देंगे कि ईद पर्व के अवसर पर अपनी-अपनी ड्यिूटी मुस्तैदी, चुस्ती एवं जिम्मेदारी के साथ करेंगे तथा ड्यिूटी में किसी प्रकार की ढ़िलाई बरतने पर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ईद पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनिल चैधरी, अपर समाहत्र्ता (मो0 – 9473191318), सदर अनुमण्डल तथा विवेकानन्द झा, उप विकास आयुक्त (मो0 – 9431818365) बेनीपुर एवं बिरौल अनुमण्डल के वरीय प्रभार में रहेंगे। वे संबधित अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी से समन्वय एवं क्षेत्र भ्रमण कर उक्त पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …