Breaking News

घनश्यामपुर के रासियारी में हुई लूट के 11 दिन बाद पुलिस ने 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार

व्यवसाय से हुई 25 मार्च की रात्रि 13 लाख की लूट में से पुलिस ने की एक लाख 99 हजार रुपए की बरामदगी

दरभंगा, विकाश कुमार :- जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रासियारी चौक स्थित ज्वालामुखी किराना होल सेल में 25 मार्च की रात्रि करीब 8 बजे अपराधीयो द्वारा दुकान वयवसाई को मारपीट करते हुए 13 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया । इस घटना की साड़ी करतूत सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ था । व्यवसाय राधेश्याम झा के आवेदन के आधार पर घनश्यामपुर थाना में कांड संख्या 68/22 दर्ज किया गया । उन्होंने आवेदन में कहा है कि मेरे दुकान से 25 मार्च की रात्रि में 13 लाख रुपए लूट लिया । घटना के करीब 11 दिन बाद दरभंगा पुलिस के एसआईटी टीम के द्वारा छापेमारी कर बहेरा थाना क्षेत्र के टेंगराही गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र अविनाश कुमार यादव, बिरौल थाना क्षेत्र के इटवाशिवनगर निवासी देवबल ठाकुर के पुत्र परशुराम ठाकुर ,बहेरा थाना क्षेत्र के टेंगराही निवासी हाकिम यादव के पुत्र राकेश कुमार यादव, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के गंगासागर पासवान के पुत्र आलोक कुमार पासवान एवं घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के रसियारी निवासी आशिक झा के पुत्र राजन कुमार उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी के दौरान 1 पिस्टल , 1 कट्टा ,एक लाख 99 हजार रुपए, 8 जिंदा कारतूस , 3 बाइक, 2 लोहे का ट्रीईगर एवं 7 मोबाइल बरामद किया गया । वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मीडिया को बताया कि रासियारी में हुई लूट में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि राजन कुमार उर्फ छोटू का अपराधिक इतिहास रहा है उन्होंने बताया कि उसका घनश्यामपुर थाना में चार मामला उनके खिलाफ अंकित है जोकि वर्ष 2015 में दो बार, 17 में एक बार ,20 में दो बार एवं 21 में एक बार है ।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा सोमवार को रघेपुरा सूर्य …

Trending Videos