दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के निर्देशानुसार दरभंगा जिला के सभी थानाध्यक्षों/सहायक थानाध्यक्षों द्वारा शराब माफिया/कारोबारियों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया।
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
बीते 24 घंटे में दरभंगा पुलिस एवं सीएपीएफ दल ने सघन वाहन चेकिंग एवं छापेमारी जारी रखते हुए दरभंगा जिलेभर में दो दर्जन से अधिक शराब तस्करों एवं कांडों के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पुलिस हिरासत में भेजा है। सैकड़ों लिटर शराब की बरामदगी करने के साथ साथ विभिन्न थानों द्वारा गिरफ्तारी एवं शराब माफिया जुआरियों के विरूद्ध विशेष सघन छापामारी अभियान भी जारी है। इतना ही नहीं, पहले से जब्त शराबों का विनिष्टीकरण भी किया जा रहा है। गुरूवार को भी केवटी थानांतर्गत 697.215 लीटर विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।
►बहादुरपुर (पतौर ओ0पी0) थाना क्षेत्र के खैड़ा से विदेशी शराब 49.870 लीटर बरामद व जप्त किया गया है। शराब तस्कर रामानुज सिंह, पे0 नागेश्वर सिंह, सा0 खैड़ा बहादुरपुर (पतौर ओ0पी0) जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बहादुरपुर (पतौर ओ0पी0) थाना कांड संख्या-451/20, दिनांक 07.10.2020, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
►मनीगाछी थाना क्षेत्र के मनीहास प्राथमिकी स्वास्थय केन्द्र से विदेशी शराब 56.880 लीटर बरामद व जप्त किया गया है। शराब तस्कर अज्ञात है। इस संबंध में मनीगाछी थाना कांड संख्या-238/20, दिनांक 07.10.2020, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
►लहेरियासराय थाना क्षेत्र के अभियुक्त के घर से देशी शराब 45.600 लीटर बरामद व जप्त किया गया है। शराब तस्कर नरेश महतो, पे0 स्व योगिन्द्र महतो, सा0 खांजासराय थाना ल0सराय, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में ल0सराय थाना कांड संख्या-498/20, दिनांक 07.10.2020, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
►अलीनगर थाना क्षेत्र के बलूआबर रोड से देशी शराब 20.000 लीटर बरामद व जप्त किया गया है। शराब तस्करसुंदर लाल देव, पेे0 मिसरी लाल देव, सा0 नन्कार, थाना अलीनगर, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अलीनगर थाना कांड संख्या-88/20, दिनांक 07.10.2020 धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
►बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपटटी अभियुक्त के घर से विदेशी शराब 01.440 लीटर बरामद व जप्त किया गया है। शराब तस्करबादल कुमार, पे0 स्व0 बेचन यादव, सा0 भैरोपटटी, थाना बहादुरपुर, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बहादुरपुर थाना कांड संख्या-453/20, दिनांक 08.10.2020, 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
► सदर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर महलटोली से देशी शराब 08.000 लीटर, बरामद व जप्त किया गया। शराब तस्करप्रमोद सहनी, पे0 उमेश सहनी, थाना सदर, जिला दरभंगा से को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-457/20, दिनांक 07.10.2020, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
► बहादुरपुर (फेकला ओ0पी0) थाना क्षेत्र के पररी घरोखड़वाली घर से देशी शराब 02.000 लीटर बरामद व जप्त किया गया है।शराब तस्करघरोखढ़वाली, पति रघुनाथ सदा, सा0 पररी, थाना बहादुरपुर (फेकला ओ0पी0) जिला दरभंगा से अभियुक्त घर से फरार है। इस संबंध में बहादुरपुर (फेकला ओ0पी0) थाना कांड संख्या-452/20, दिनांक 07.10.2020, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
► सदर (सोनकी ओ0पी0) थाना क्षेत्र के खोजकीपुर से देशी शराब 900 एम0एल0 बरामद व जप्त किया गया है। शराब तस्कर विजय मंडल, पे0 युगल मंडल, सा0 खोजकीपुर, थाना सदर (सोनकी ओ0पी0) जिला दरभंगा फरार है। इस संबंध में सदर (सोनकी ओ0पी0) थाना कांड संख्या-458/20, दिनांक 07.10.2020, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
► बहेड़ी थाना क्षेत्र के (1)जोरजा लक्ष्मीपुर (2) गवास (3) सिमा से देशी शराब 09.000 बरामद व जप्त किया गया है।शराब तस्कर(1) प्रभू महतो, पे0 लक्ष्मी महतो, सा0 जोरजा लक्ष्मीपुर, (2) पवन मुखिया, पे0 मिसरी मुखिया, सा0 गवास, (3) दुखहरन मुखिया, पे0 स0 प्रभु मुखिया, सा0 सिमा, (4) उपेन्द्र मुखिया, पे0 रामधनी मुखिया, चारों थाना बहेड़ी, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बहेड़ी थाना कांड संख्या-239/20, दिनांक 07.10.2020, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
►बहेड़ा थाना क्षेत्र के घोंघिया से देशी शराब 04.000 लीटर बरामद व जप्त किया गया है। शराब तस्करकृष्णा कुमार सहनी, पे0 बेचन सहनी, सा0 घोंघिया, थाना बहेड़ा, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बहेड़ा थाना कांड संख्या-371/20, दिनांक 06.10.2020, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
►बहेड़ा थाना क्षेत्र के मकरमपुर से विदेशी शराब 04.000 लीटर बरामद व जप्त किया गया है। शराब तस्करकृष्णकांत चैधरी, पे0 कुशे चैधरी, सा0 मकरमपुर, थाना बहेड़ा, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में बहेड़ा थाना कांड संख्या-372/20, दिनांक 07.10.2020, धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016 दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
► कमतौल थाना क्षेत्र से अभियुक्त के घर से शराब तस्करपवन यादव, पे0 कपिलेश्वर यादव, सा0 ब्रहमपुर पश्चिम टोले पौनद, थाना कमतौल, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कमतौल थाना कांड संख्या-10/2019, दिनांक 11.01.2019 धारा 38/37/30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
► कमतौल थाना क्षेत्र से अभियुक्त के घर से शराब तस्करलालू यादव, पे0 मोताब लाल यादव, सा0 रजौन, थाना कमतौल, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कमतौल थाना कांड संख्या-50/20, दिनांक 05.03.2020 धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
► कमतौल थाना क्षेत्र से अभियुक्त के घर से शराब तस्कर धर्मवीर साह, पे0 स्व0 जगदीश साह, सा0 माधवपटटी, थाना कमतौल, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में कमतौल थाना कांड संख्या-72/20, दिनांक 23.03.2020 धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
► मनीगाछी थाना क्षेत्र के बधात से शराब तस्कर(1) रमेश चैपाल, पे0 तोमल चैपाल, सा0 विसहत, (2) कन्हैया कुमार गिरी, पे0 शम्भू गिरी, सा0 बघात, दोनों थाना मनीगाछी, (3) रामबाबू गिरी, पे0 चन्द्रमोहन गिरी, सा0 रामपुर कचहरी, थाना खोदावन्दपुर जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में मनीगछी थाना कांड संख्या-239/20, दिनांक 07.10.2020 धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
► केवटी थाना क्षेत्र के थाना परिसर से शराब तस्कर (1) श्रवण सहनी, (2) राजा सहनी, दोनो पितता राजगीर सहनी, सा0 घोबगामा, थाना केवटी, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में केवटी थाना कांड संख्या-146/20, दिनांक 07.10.2020 धारा 37(सी) उत्पाद अधिनियम-2016, दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
गिरफ्तारी
►नगर थाना कांड सं0-99/20, दिनांक-23.03.2020 धारा 341/323/147/148/149/504 भा0द0वि0 के द्वारा अभियुक्त माहित कुमार महतो, पे0 दयाशंकर महतो, सा0 मिर्जापुर, थाना नगर, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया है।
►बिरौल थाना कांड संख्या-181/20 दिनंाक 05.06.2020 धारा 341/323/324/307/504/379/148/149/147 भा0द0वि0 के द्वारा अभियुक्त अरविन्द यादव, पे0 रामवरण यादव, सा0 मूंन्नू कला, थाना बिरौल, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया।
►कुशेश्वरस्थान थाना कांड संख्या-194/18 दिनंाक 20.07.2018 धारा 341/323/307/504/35 भा0द0वि0 के द्वारा अभियुक्त देवन यादव, पे0 स्व0 प्रभु यादव, सा0 पताही, थाना कु0स्थान, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया।
►सदर थाना कांड संख्या-449/ दिनंाक 21.10.2019 धारा 341/323/379/307/34 भा0द0वि0 के द्वारा अभियुक्त (1) भोला यादव, पे0 रामचन्द्र यादव, (2) शम्भू यादव, पे0 मुकुन्द यादव, दोनों सा0 भदवा, थाना सदर, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया।
►जाले थाना कांड संख्या-44/20, दिनंाक 13.03.2020 धारा 341/323/324/307/504/506/34 भा0द0वि0 के द्वारा अभियुक्त राजकुमार राम, पो0 शत्रुधन राम, सा0 मस्सा, थाना जाले, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया।
►लहेरियासराय थाना कांड संख्या-169/20, दिनंाक 23.03.2020 धारा 448/341/323/307/504/34 भा0द0वि0 के द्वारा अभियुक्त पिंन्टु कुमार, पे0 शिबु राम, सा0 पण्डासराय, थाना ल0सराय, जिला दरभंगा को गिरफ्तार किया गया।
► वाहन चेकिंग में सघन अभियान चलाकर 434 वाहनों से 3,17,500/-(तीन लाख सतरह हजार पाॅच सौ रूपये)का चालान काटा गया हैै।
► मास्क अभियान के तहत कुल 507 व्यक्तियों से 25,350/-(पच्चीस हजार तीन सौ पचासरूपये)े शमन राशि वसूल की गयी।
► आसन्न विधान सभा चुनाव को शांति पूर्ण ढं़ग से सम्पन्न कराने हेतू अशांति फैलाने की संभावना वाले व्यक्तियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के लिए19911लोगों को चिहिन्त किया गया है। तथा 18794 लोगों के विरूद्ध सी0आर0पी0सी0 की धारा 107 के अन्तर्गत कार्रवाई हेतू प्रस्ताव समर्पित किया गया है। बाण्ड डाउन कराये गये व्यक्तियों की संख्या-5747
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना बहेड़ी के द्वारा निमैठी चैक, पुमिया चैक बीर बकसपुर, कटरैया, बिठौली चैक पर शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी औरकांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना मब्बी ओ0पी0 के द्वारा शिवधारा एवं दिल्ली मेाड़ के पास शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना सिंहवाड़ा के द्वारा लालपुर चैक एवं श्याम चैक़ के पास शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना बहेड़ाके द्वारा मंझौरा, भूमिया, लक्ष्मणपुर, मकरमपुर, धमौली, रामपुर उदय, अघलो, बैगनी, मायापुर, अचलपुर, पछुआर, धरौरा, गोरबन्ना, के पास शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू संधन वाहन चेंकिग तथा ग्राम भूमिया मकरपुर, कोठवन्ना, मायापुर, अचलपुर, कन्डुब्बी, में रात्रि में छापामारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना जाले के द्वारा घोंघराहाचटटी, कदमचैक के पास शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना कुशेश्वरस्थान के द्वारा बैर चैक, सती घाट, ़ के पास शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू सघन वाहन चेकिंग हेतू तथा ग्राम झझड़ा, कोकाही एवं सहोरवा में छापामारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना कमतौल के द्वारा जालें मोड़ पर शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू सघन वाहन चेकिंग हेतू तथा ग्राम ब्रहमपुर, माघोपटटी, रजौन में छापामारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना बहादुरपुर के द्वारा एकमी घाट के पास शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू सघन वाहन चेकिंग हेतू तथा भैरोपटटी में छापामारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना लहेरियासराय के द्वारा हाजमा चैक, पण्डासराय के पास शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू सघन वाहन चेकिंग हेतू तथा मोहल्ला रहमगंज, गुदरी बाजार, पण्डासराय में छापामारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।
► सी0ए0पी0एफ0 बल एवं स्थानीय थाना सदर के द्वारा दिल्ली मोड़ के पास शराब माफिया, अवैध आग्नेयास्त्र की बरामदगी और कांड के फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतू सघन वाहन चेकिंग हेतू तथा ग्राम वासुदेवपुर, रामसल्ला, अमडीहा में छापामारी हेतू कृत कार्रवाई की गयी।