गौरीफंटा पलिया/लखीमपुर खीरी। गौरीफंटा सीमा क्षेत्र से जुड़े बिभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों का गौरीफंटा पुलिस करा रही हैं सत्य , असत्य का वेरिफिकेशन अखबार नबीसों में मचा हडकंप!
इन दिनों देखा जा रहा हैं कि सीमा क्षेत्र में अखबार नवीसों की बाढ़ सी आ गई हैं । फर्राटा भरते दो पहिया चार पहिया प्रेस लिखे वाहनों के चलते पुलिस सहित अन्य एजेंसियां सही गलत का पहचान नहीं कर पाती हैं।

वाहनों पर देखा जाता हैं कि प्रधान , पुलिस , प्रेस , अध्यक्ष , चेयरमैन , सभासद आदि लिखें वाहनों को देख कर सड़कों पर पुलिस कर रहीं चेंकिग के द्वौरान बिना चेक जांच के छोड़ देती हैं । वहीं पर आम जनमानस के वाहनों को चेंकिग के द्वौरान तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं!
- होली से पूर्व शराब की बड़ी खेप धराया, दरभंगा मद्यनिषेध टीम ने कंटेनर से 305 लीटर शराब किया बरामद
- डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित
- इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित
- राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश
- दरभंगा में नवनिर्मित प्रेस क्लब का मंत्री महेश्वर हजारी ने किया उद्घाटन
ऐसे ही प्रेस लिखे वाहनों पर अब पुलिस की नजर पड़ी हैं जिनका दूर दूर तक अखबार से संबंध नहीं हैं और आपनी शान , शौकत , और हनक दिखाने के लिए प्रेस लिखा कर घूम रहे हैं । जब कि चाहे सरकारी करमचारी हो या अर्धसरकारी , या प्राईवेट कर्मचारी सभी के वाहनों पर पद नाम लिखने पर कोर्ट ने रोक लगा दी हैं ।