गौरीफंटा पलिया/लखीमपुर खीरी। गौरीफंटा सीमा क्षेत्र से जुड़े बिभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों का गौरीफंटा पुलिस करा रही हैं सत्य , असत्य का वेरिफिकेशन अखबार नबीसों में मचा हडकंप!
इन दिनों देखा जा रहा हैं कि सीमा क्षेत्र में अखबार नवीसों की बाढ़ सी आ गई हैं । फर्राटा भरते दो पहिया चार पहिया प्रेस लिखे वाहनों के चलते पुलिस सहित अन्य एजेंसियां सही गलत का पहचान नहीं कर पाती हैं।
वाहनों पर देखा जाता हैं कि प्रधान , पुलिस , प्रेस , अध्यक्ष , चेयरमैन , सभासद आदि लिखें वाहनों को देख कर सड़कों पर पुलिस कर रहीं चेंकिग के द्वौरान बिना चेक जांच के छोड़ देती हैं । वहीं पर आम जनमानस के वाहनों को चेंकिग के द्वौरान तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं!
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
ऐसे ही प्रेस लिखे वाहनों पर अब पुलिस की नजर पड़ी हैं जिनका दूर दूर तक अखबार से संबंध नहीं हैं और आपनी शान , शौकत , और हनक दिखाने के लिए प्रेस लिखा कर घूम रहे हैं । जब कि चाहे सरकारी करमचारी हो या अर्धसरकारी , या प्राईवेट कर्मचारी सभी के वाहनों पर पद नाम लिखने पर कोर्ट ने रोक लगा दी हैं ।