गौरीफंटा पलिया/लखीमपुर खीरी। गौरीफंटा सीमा क्षेत्र से जुड़े बिभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों का गौरीफंटा पुलिस करा रही हैं सत्य , असत्य का वेरिफिकेशन अखबार नबीसों में मचा हडकंप!
इन दिनों देखा जा रहा हैं कि सीमा क्षेत्र में अखबार नवीसों की बाढ़ सी आ गई हैं । फर्राटा भरते दो पहिया चार पहिया प्रेस लिखे वाहनों के चलते पुलिस सहित अन्य एजेंसियां सही गलत का पहचान नहीं कर पाती हैं।
वाहनों पर देखा जाता हैं कि प्रधान , पुलिस , प्रेस , अध्यक्ष , चेयरमैन , सभासद आदि लिखें वाहनों को देख कर सड़कों पर पुलिस कर रहीं चेंकिग के द्वौरान बिना चेक जांच के छोड़ देती हैं । वहीं पर आम जनमानस के वाहनों को चेंकिग के द्वौरान तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं!
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
ऐसे ही प्रेस लिखे वाहनों पर अब पुलिस की नजर पड़ी हैं जिनका दूर दूर तक अखबार से संबंध नहीं हैं और आपनी शान , शौकत , और हनक दिखाने के लिए प्रेस लिखा कर घूम रहे हैं । जब कि चाहे सरकारी करमचारी हो या अर्धसरकारी , या प्राईवेट कर्मचारी सभी के वाहनों पर पद नाम लिखने पर कोर्ट ने रोक लगा दी हैं ।