Breaking News

घर के नजदीक पीआरवी पर ड्यूटी करेंगे पुलिसकर्मी

राज प्रताप सिंह (लखनऊ ब्यूरो) :: कारोना संकट में प्रदेश पुलिस की आपात सेवा 112 को लोग अपनी हर जरूरत के लिए याद कर रहे हैं। खाद्य पदार्थों के लिए मदद समेत विभिन्न जरूरतों के लिए बुधवार को 11408 लोगों ने 112 की मदद ली। आपात सेवा मुख्यालय से मिली सूचना के अनुसार बुधवार को 5992 लोगों ने खाद्य पदार्थों के लिए मदद मांगी, जबकि 615 लोगों ने अन्य प्रकार की मदद मांगी। खाद्य पदार्थों के लिए मदद डीएम के माध्यम से दिलाई गई। यूपी 112 के पास 927 कॉल संदिग्ध संक्रमितों के बारे में आई, जबकि 886 कॉल भीड़ के जमावड़े की सूचना के बारे में आई। इसी तरह कालाबाजारी के बारे में 128, सामान न देने की शिकायत के संबंधित 16, रेट से अधिक मूल्य पर सामान देने की शिकायत की 260, खुले में मांस बिक्री की शिकायत 44 तथा विदेशी मौजूद होने की सूचना से संबंधित चार कॉल आई।

जवानों की ड्यूटी में बदलाव के निर्देश इस आपात स्थिति में जरुरत कैसी भी हो 112 के जवान लोगों को हर तरह की मदद पहुंचाने का काम कर रहे है। ऐसे में इन जवानों की सामाजिक व पारिवारिक दोनों जिम्मेदारियां बढ़ना लाज़मी है। अधिकारियों ने इस बात को महसूस किया कि जवान अपनी दोनों जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें और अपनी ड्यूटी बेहतर तरीके से कर सकें। इसके लिए एडीजी 112 असीम अरुण ने निर्देश दिया है कि जिलों में पीआरवी पर जो जवान ड्यूटी कर रहे हैं उनको ऐसे परिवर्तित किया जाए कि ड्यूटी घर के करीब हो, ताकि पीआरवी कर्मी ड्यूटी ख़त्म कर अपने परिवार की देखभाल भी आसानी से कर सकें।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos