Breaking News

बिहार :: दरभंगा में “माछ-भात” का राजनीतिक भोज, जुटे महागठबंधन के कई दिग्गज

दरभंगा (विजय सिन्हा) : लोकसभा चुनाव की आहट दरभंगा में सुनाई देने लगी है। संभावित प्रत्याशी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भोज की राजनीति शुरू कर दिए हैं। कहीं चूड़ा-दही, तो कहीं माछ-भात का आयोजन हो रहा है। 14 जनवरी को दरभंगा संसदीय क्षेत्र के भालपट्टी में जदयू से संभावित प्रत्याशी संजय झा ने चौपाल सम्मेलन के नाम पर राजनीति समागम किया था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग चूड़ा-दही और तिलकुट का आनंद उठाया था। वहीं विकासशील इंसाफ पार्टी के नेता मुकेश सहनी ने आज दरभंगा से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी जताने के लिए माछ-भात का आयोजन किया था और उसका नाम दिया था कि ‘माछ-भात खाएंगे, महागठबंधन को जिताएंगे’। 

दरभंगा के दोनार स्थित मछली मंडी में यह आयोजन किया गया था। जिसमें राजद के पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी, विधायक अब्दुलबारी सिद्दीकी, विधायक ललित यादव, विधायक भोला यादव, विधायक डा. फराज फातमी के अलावे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विधान पार्षद डॉ. मदन मोहन झा, पूर्व जिला परिषद् अध्यक्ष भोला सहनी, पूर्व महापौर ओमप्रकाश खेड़िया, विकासशील इंसाफ पार्टी के बैद्यनाथ सहनी, ब्रह्मदेव चौधरी, किशन चौधरी, विनोद बम्पर, उमेश सहनी, संतोष सहनी, राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, हम के आर.के दत्ता, रालोसपा के राजीव कुशवाहा, सपा के वसीर अहमद व कुशेश्वर महतो, लालन ठाकुर, श्याम भारती आदि माछ-भात कार्यक्रम में शामिल हुए।

आज के कार्यक्रम से यह बात स्पष्ट हो गया कि महागठबंधन में दरभंगा सीट को लेकर दावेदारी बढ़ती ही जा रही है। अबतक विधायक ललित यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. अली अशरफ फातमी राजद की ओर से वहीं भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी। वैसे कीर्ति ने खुले तौर पर किस दल से चुनाव लड़ेंगे ये घोषणा नहीं की थी। अलवत्ता यह जरूर कहा था कि वे किसी राष्टÑीय पार्टी से चुनाव दरभंगा से ही लड़ेंगे और 14 जनवरी के बाद इसकी घोषणा करेंगे।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos