इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : जनपदीय लोकप्रिय विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया को महिला आयोग का चेयरमैन बनने पर उनके समर्थकों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री सचेन्द्र सिंह चौहान ने औपचारिक बातचीत के दौरान बताया कि सरिता भदौरिया जनपदीय राजनीति का अहम हिस्सा हैं। श्रीमती भदोरिया भारतीय जनता पार्टी की राजनीति अपनी अहम भूमिका भी अदा करतीं हैं।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
श्री चौहान ने कहा कि सरिता जी ने हमेशा गरीब जनता और कार्यकर्ताओं के हित मै कार्य किये हैं। इटावा जैसी विधानसभा मै उन्होंने विजय श्री प्राप्त की। अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। श्रीमती भदोरिया के शुभचिंतकों नेप्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद दिया।

बधाई देने वालों में बृज बिहारी तिवारी, नरेंद्र सिंह चौहान, पत्रकार धर्मेंद्र प्रताप सिंह सेंगर, पिंकू सिंह चौहान,राजू चौहान, नेता योगेन्द्र सिंह,जुगुल किशोर पाण्डेय,अनिल चौहान, राकेश यादव,रज्जन तिवारी आदि मौजूद रहे।