चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च।
लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।
भरेह में लोकसभा चुनावों को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस और पी ए सी ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वीहडांचल क्षेत्र में पुलिस और पी ए सी ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर नागेंद्र राव चौबे के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भरेह प्रीति सेंगर सहित पुलिस व पी ए सी के जवानों ने थाना भरेह मुख्यालय से फ्लैग मार्च शुरू किया और थाना क्षेत्र के छोटे बड़े कई गांव में मार्च निकाला गया।
फ्लैग मार्च में शामिल हुए ये अधिकारी
आमजन को चुनाव के प्रति विश्वास दिलाने का प्रयास करते हुए असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई। फ्लैग मार्च में सीओ चकरनगर नागेंद्र राव चौबे, , थाना अध्यक्ष भरेह प्रीति सेंगर व उनका समस्त स्टॉफ एस एसआई सहित पुलिस बल मौजूद रहा।