Breaking News

लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च

चकरनगर /इटावा।लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और पी ए सी बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च।

लोकसभा चुनावों को देखते हुए चकरनगर में तैयारियां तेज हो गईं।

भरेह में लोकसभा चुनावों को देखते हुए क्षेत्र में पुलिस और पी ए सी ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं।

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वीहडांचल क्षेत्र में पुलिस और पी ए सी ने मिलकर फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त बल ने घनी आबादी और संवेदनशील इलाकों से गुजरते हुए असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।

पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर नागेंद्र राव चौबे के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भरेह प्रीति सेंगर सहित पुलिस व पी ए सी के जवानों ने थाना भरेह मुख्यालय से फ्लैग मार्च शुरू किया और थाना क्षेत्र के छोटे बड़े कई गांव में मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च में शामिल हुए ये अधिकारी

आमजन को चुनाव के प्रति विश्वास दिलाने का प्रयास करते हुए असामाजिक तत्वों को चेतावनी दी गई। फ्लैग मार्च में सीओ चकरनगर नागेंद्र राव चौबे, , थाना अध्यक्ष भरेह प्रीति सेंगर व उनका समस्त स्टॉफ एस एसआई सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

 

Check Also

विश्वनाथ प्रताप सिंह चौहान

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के विश्वनाथ प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बनाए गए

चकरनगर/इटावा। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया) जी की …

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …