लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजबब्बर आज लखनऊ में प्रदेश कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में हार के कारणों की समीक्षा करेंगे। पार्टी नेताओं के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गुरुवार को पहली बार लखनऊ आ रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से एक सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किये जाने की संभावना है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से अपने पद पर बने रहने की अपील की जाएगी। कार्यकर्ता चाहते हैं असमंजस की स्थिति खत्म होकांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है। पार्टी नेता चाहते हैं कि समय खराब किए बगैर पार्टी सशक्त विपक्ष की भूमिका में आ जाएं।
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
- दरभंगा: जदयू के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ा जनसैलाब, कार्यकर्ताओं ने नीतीश प्रभाकर चौधरी के लिए मांगा टिकट
- दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी
- बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान
राहुल गांधी इस्तीफा वापस लें और पार्टी को पुनर्जीवित करने के काम में लग जाएं। राष्ट्रीय महासचिव और पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में पार्टी वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से युद्धस्तर पर लग जाएं। जहां जरूरत हो राहुल गांधी और प्रियंका पार्टी संगठन में कड़े फैसले लें। बूथ स्तर तक संगठन के गठन का काम प्रारम्भ कर दिया जाए।