Breaking News

जहरीली शराब काण्ड से प्रदेश सरकार की लापरवाही उजागर – राजबब्बर

लखनऊ (राज प्रताप सिंह) : बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई दर्दनाक मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतक परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने बार-बार इस प्रकार की घटना होने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कोई आवश्यक कदम न उठाये जाने पर गहरी निराशा व्यक्त की है।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के गठन के बाद लगातार शाहजहांपुर, बरेली, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर, सहारनपुर, कुशीनगर में सैंकड़ों मौतें हो चुकी हैं और सरकार हर बार यही कहती रही है कि आवश्यक कदम उठायेगी। अब बाराबंकी में हुई जहरीली शराब के सेवन से एक दर्जन से अधिक मौतें प्रदेश सरकार की लापरवाही को उजागर करता है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जहरीली शराब से हुई दर्दनाक मौत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पूर्व मंत्री राजबहादुर के नेतृत्व में बाराबंकी गया है। प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की एवं घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की। प्रतिनिधिमंडल अतिशीघ्र अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को देगा।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …