डेस्क : बिहार प्रदेश युवा जनता दल यू के निवर्तमान संगठन सचिव सह मुजफ्फरपुर नगर के प्रभारी राजेश्वर राणा ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज भी ससमय लगवाते हुए कहा कि पहला टिका लेने के बाद एक निश्चित अंतराल पर दूसरा डोज भी लेना अनिवार्य है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
साथ ही यह भी बताया कि नियमानुसार किसी भी व्यक्ति को किसी एक ही ब्रैंड की वैक्सीन की ही दूसरी डोज लेनी होती है। ऐसा नहीं हो सकता है कि पहली डोज किसी एक ब्रैंड की जबकि दूसरी डोज अन्य ब्रैंड की ली जाए। यही वजह है कि राजेश्वर राणा ने भी पहली और दूसरी डोज एक ही ब्रांड की लगवाई है।
तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड टीकाकरण अति महत्वपूर्ण
राजेश्वर राणा ने आगे बताया कि तीसरी लहर से बचने के लिए कोविड टीकाकरण अति महत्वपूर्ण है। नीतीश सरकार की तत्परता के कारण सितम्बर महीने में बिहार को 1.5 करोड़ डोज(टीका) प्राप्त होने वाला है।जिसमें सिर्फ दरभंगा जिला को लगभग 06 से 07 लाख डोज प्राप्त होगा। प्राप्त होनेवाले टीका में 40 प्रतिशत् टीका दूसरे डोज के लिए मिलेगा। दूसरे डोज वालों के लिए अलग टीकाकरण केन्द्र बनाया जा रहा है ताकि दूसरे डोज लेने के लिए लंबी लाइनें नहीं लगना पड़ें।
05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अभियान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मॉनिटरिंग में बिहार के हर जिले में भरपूर मात्रा में वैक्सीन पहुंचाई जा रही हैं। साथ ही साथ राष्ट्रीय अभियान के तहत बिहार में भी 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी सरकारी एवं निजी शिक्षकों का टीकाकरण भी विशेष कैंप लगाकर कराया जाएगा।
हर किसी को लेनी है वैक्सीन की दो डोज
श्री राणा ने आगे बताया कि एक अनुसंधान में पाया गया है कि कोरोना वैक्सीन की दो डोज एक निश्चित अंतराल पर लगवाने से इंसान के अंदर वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता (Immunity against Coronavirus) उचित स्तर पर पहुंच जाती है। इसलिए, दुनियाभर में विकसित अलग-अलग तरह की कोरोना वैक्सीन की दो खुराक लिए जा रहे हैं।
युवाओं से की यह खास अपील…
राजेश्वर राणा ने बताया कि 1 मई से जिन युवाओं ने कोरोना टीका लगवाना शुरू किया था, अब उनमें से लोग दूसरी खुराक लेने के योग्य हो गए हैं। इसलिए लापरवाही न बरतते हुए ससमय युवाओं से दूसरी डोज लगवाने की अपील करते हुए राजेश्वर राणा ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए ये टीकाकरण सुरक्षा कवच का काम करेगी।