डेस्क : कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान अनेक सामाजिक संस्थाओं, संगठनों के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोग आगे आकर जरूरतमंदों के लिए खाने के पैकेट सहित उनके लिए राशन का इंतजाम कर रहे हैं।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…

इसी कड़ी में शुक्रवार को दरभंगा के लहेरियासराय स्थित बेंता ईदगाह रोड में मजार के पास जरूरतमंदों के बीच राशन कीट बांटा गया।

जिससे लगभग 150 लोगों को लाभ पहुंचा। राशन किट में चावल,आटा, तेल व नमक बांटे गए।

ये राशन की किट ऐसे गरीब तबके के लगभग 30 परिवारों को चिन्हित कर दिया गया जो वास्तविक में जरूरतमंद थे।

इस नेक काम में मो. अजहरुद्दीन, रहमतुल्लाह, मो. नफीस, गौरव चौधरी व चंदन सिंह शामिल थे।