पटना (संजय कुमार मुनचुन) : शनिवार को पटना में राजद विधायक दल की बैठक हुई। पार्टी बेरोज़गारी, महँगाई, पलायन, बदहाल शिक्षा-स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था, रिश्वतखोरी, सीएए-एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर आंदोलन करेगी।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
सभी विधायक और ज़िला संगठन सरकार की विभाजनकारी नीतियों और विफलताओं को जनता के बीच रख, लोगों को जागरूक कर सभी वर्गों के सहयोग से जनजीवन को प्रभावित करने वाले सतही मुद्दों की पुरज़ोर लड़ाई लड़ेंगे। बूथ स्तर तक मज़बूत टीमें बनाई जाएगी। मेहनती कार्यकर्ताओं और युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
बता दें कि संगठन चुनाव के बाद दो महीने की कड़ी मशक्कत से आखिरकार शुक्रवार को राजद ने पटना छोड़कर अपने सभी जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी। पटना को अभी रिक्त रखा गया है। बिहार में राजद की नई फौज की सूची जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जिलों में सामाजिक समरसता का पूरा ख्याल रखा गया है।
नई सूची में 13 यादव एवं 12 मुस्लिमों को स्थान दिया गया है। सामाजिक समीकरण का दायरा बढ़ाते हुए दो राजपूत और एक भूमिहार जाति के समर्पित कार्यकर्ता को भी जगह दी गई है। शिवहर और बाढ़ में राजपूत तथा शेखपुरा में भूमिहार को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
पहली बार राजद के जिला संगठन में यादवों और मुस्लिमों की बहुलता को कम करते हुए अन्य वर्गों को जोडऩे का प्रयास किया गया है। एससी-एसटी वर्ग के आठ लोगों को कमान सौंपी गई है, जबकि अति पिछड़े वर्ग से 14 लोगों को शामिल किया गया है। इस तरह 50 में से कुल 49 जिलों में अध्यक्षों की सूची जारी कर दी गई है।