औरैया (डॉ एस बी एस चौहान) : जनपद के थाना क्षेत्र आयाना के गांव रोशंगपुर जो मूलभूत सुविधाओं से आज भी चलते प्रधान की लापरवाही विकास के नाम पर मुहताज बना हुआ है।
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
- SLIET एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर की ऑनलाइन बैठक, संत लोंगोवाल के डायरेक्टर ने की अध्यक्षता
- आज से बुर्का पहनना बैन, लगेगा 96 हजार का जुर्माना
- दरभंगा :: BJP नेता से मारपीट, डीएमसीएच में चल रहा इलाज
मुरादगंज आयाना संपर्क मार्ग से पश्चिम दिशा की ओर स्थित गांव रोशंगपुर यहां की दयनीय दशा जो वाकई देखते ही बनती है। जब मीडिया टीम ने इस गांव के अंदर प्रवेश कर स्थिति की पड़ताल की तो पाया कि यहां का ग्रामीण ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते या यूं कहें की विपक्षियों को संतोष न कर पाने की स्थिति में यहां पर लोग विकास के नाम पर मांग करते हुए जोर-जोर से चिल्लाते कैमरे के सामने कैद
हुए,तो अब इस गांव के ग्रामीणों से मिलने के बाद खाका शासन और प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि पीड़ित ग्रामीणों की मनो:स्थिति को मद्देनजर रखते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाए।