औरैया (डॉ एस बी एस चौहान) : जनपद के थाना क्षेत्र आयाना के गांव रोशंगपुर जो मूलभूत सुविधाओं से आज भी चलते प्रधान की लापरवाही विकास के नाम पर मुहताज बना हुआ है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
मुरादगंज आयाना संपर्क मार्ग से पश्चिम दिशा की ओर स्थित गांव रोशंगपुर यहां की दयनीय दशा जो वाकई देखते ही बनती है। जब मीडिया टीम ने इस गांव के अंदर प्रवेश कर स्थिति की पड़ताल की तो पाया कि यहां का ग्रामीण ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते या यूं कहें की विपक्षियों को संतोष न कर पाने की स्थिति में यहां पर लोग विकास के नाम पर मांग करते हुए जोर-जोर से चिल्लाते कैमरे के सामने कैद
हुए,तो अब इस गांव के ग्रामीणों से मिलने के बाद खाका शासन और प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि पीड़ित ग्रामीणों की मनो:स्थिति को मद्देनजर रखते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाए।