औरैया (डॉ एस बी एस चौहान) : जनपद के थाना क्षेत्र आयाना के गांव रोशंगपुर जो मूलभूत सुविधाओं से आज भी चलते प्रधान की लापरवाही विकास के नाम पर मुहताज बना हुआ है।
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
- Meet one of Bihar’s youngest entrepreneur RAJESHWAR RANA
- लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
- मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
- कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
मुरादगंज आयाना संपर्क मार्ग से पश्चिम दिशा की ओर स्थित गांव रोशंगपुर यहां की दयनीय दशा जो वाकई देखते ही बनती है। जब मीडिया टीम ने इस गांव के अंदर प्रवेश कर स्थिति की पड़ताल की तो पाया कि यहां का ग्रामीण ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते या यूं कहें की विपक्षियों को संतोष न कर पाने की स्थिति में यहां पर लोग विकास के नाम पर मांग करते हुए जोर-जोर से चिल्लाते कैमरे के सामने कैद
हुए,तो अब इस गांव के ग्रामीणों से मिलने के बाद खाका शासन और प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूं संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि पीड़ित ग्रामीणों की मनो:स्थिति को मद्देनजर रखते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए और विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया जाए।