Breaking News

मास्क चेकिंग में ₹5.30 लाख जुर्माना दरभंगा में वसूला, 10 दिनों में बिना मास्क धराये 10 हजार से अधिक लोग

दरभंगा : गृह विभाग बिहार पटना के अपर मुख्य सचिव के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण का खतरा बढ़ने की सूचना देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का शत-प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा उपयोग सुनिश्चित कराने हेतु निर्गत आदेश के आलोक मे जिला पदाधिकारी, दरभंगा डॉ. त्यागराजन एस.एम द्वारा 04 सितंबर 2020 से अगले 10 दिन तक पूरे जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के उपयोग की जांच करने एवं उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को दंडित करने हेतु सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। उक्त के आलोक में जिला स्तर पर एक मास्क इनफोर्समेंट सेल का गठन किया गया है। जिसका दूरभाष संख्या – 06272-245055 है।

जिला क्षेत्र में मास्क/वाहन की जांच हेतु निम्न प्रकार से दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिनके द्वारा वाहन एवं मास्क की जांच की जा रही है।
4 सितंबर से अभी तक दरभंगा जिला के 34 थानों एवं 02 कार्यालयों द्वारा मास्क चेकिंग अभियान में कुल 10607 लोगों से जुर्माना की वसूली की गयी है, जिसमें नेहरा ओपी द्वारा अब तक 165 व्यक्तियों से जुर्माना की राशि वसूली की गई।

वहीं बड़गांव ओपी थाना द्वारा 229, कुशेश्वरस्थान थाना द्वारा 502, जमालपुर थाना द्वारा 124, घनश्यामपुर थाना द्वारा 252, बिरौल थाना द्वारा 205, वाजितपुर ओपी थाना द्वारा 118, सकतपुर थाना द्वारा 434, बहेड़ी थाना द्वारा 739, मनीगाछी थाना द्वारा 504,

अलीनगर थाना द्वारा 350, बहेड़ा थाना, बेनीपुर द्वारा 1362, रैयाम थाना द्वारा 132, केवटी थाना द्वारा 179, कमतौल थाना द्वारा 304, जाले थाना द्वारा 263, सिंहवाड़ा थाना द्वारा 474, सिमरी थाना द्वारा 193, मोरो थाना द्वारा 201, विशनपुर थाना द्वारा 119,

हायाघाट थाना द्वारा 202, ए.पी.एम थलवारा द्वारा 216, फेकला ओपी थाना द्वारा 72, पतोर ओ पी थाना द्वारा 140, बहादुरपुर थाना द्वारा 197, भालपट्टी ओपी थाना द्वारा 128, सोनकी थाना द्वारा 108, मब्बी ओपी थाना द्वारा 236, सदर थाना द्वारा 218,

विश्वविद्यालय थाना द्वारा 460, कोतवाली चौक ओपी थाना द्वारा 220, बेता ओ.पी द्वारा 352, लहेरियासराय थाना द्वारा 717, नगर थाना द्वारा 149 व्यक्तियों से जुर्माना वसूल किया गया। इसके साथ ही जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 93  एवं उत्पाद अधीक्षक, दरभंगा द्वारा मास्क चेकिंग के दौरान 350 व्यक्तियों से जुर्माना की वसूली की गयी है।

Check Also

फेकला थानाध्यक्ष तृषा सैनी ने एएसआई में प्रोन्नति पर अजीत कुमार को स्टार लगाकर दी बधाई

दरभंगा। फेकला थाना में पदस्थापित पुलिस पीटीसी से पुलिस सहायक अवर निरीक्षक पद पर प्रोन्नति …

दरभंगा मद्य निषेध विभाग अलर्ट, लावारिस स्कॉर्पियो से 70.53 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश के आलोक में उत्पाद थाना, बिरौल द्वारा अवैध शराब …

मद्यनिषेध दरभंगा द्वारा ₹12 लाख की शराब का विनष्टीकरण

दरभंगा। जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग, दरभंगा द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *