श्रवण राज की रिपोर्ट : लुधियाना से किसी तरह पैदल आए अबदालपुर ग्राम निवासी विजय मोची को संबंधित पंचायत नोडल के अनुमति से, ग्रामीणों को समझाकर इसी गांव के विद्यालय में कोरोन्टाइन किया गया था। रविवार को हीं 14 दिन पुरा हो गया था। सोमवार को उनको मेडिकल चेकअप के बाद घर जाने की अनुमति संबंधित पदाधिकारी द्वारा मिल गई। किन्तु आज तक सरकार द्वारा किसी प्रकार का सहयोग उन्हें नहीं मिल पाया। बहुत फोन करने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सिर्फ एक छोटी सी मछरदानी की व्यवस्था की गई। किन्तु विजय तथा उनके साहसिक पत्नी ने कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी को रोकने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाइ। पत्नी रोज घर से खाना ले जाती थी।
वहीं विजय अकेले समाज को महामारी से बचाने वास्ते बिकट परिस्थितियों को झेलते हुए ईमानदारी पूर्वक इसी विद्यालय के कमरे में चौदहवीं रात बिताई। राजद समर्थक ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के महानायक तेजस्वी प्रसाद यादव के दूरगामी सोच के आलोक में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता मजदूर प्रवासियों की सेवा में लगे हैं। इसी कड़ी में श्री विजय को गुलाब का फूल तथा 1000रू का चेक दिया गया।