Breaking News

श्रावण के दुसरे सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़ !

maxresdefaultचतरा (रांची ब्यूूरो): शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में श्रावण के दुसरी सोमवारी पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। श्रावण सोमवारी पर विशेष कर महिलाएं व युवतियां सुबह से ही अपने आस-पास के शिवालयों में पहुंच कर भगवान शिव का जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करते दिखाई दिए। व्रत रखे श्रद्धालुओं ने पुरे दिन निर्जला उपवास रह कर भगवान भोले शंकर के आराधना में लिन रहे। यू तो सोमवारी को लेकर प्रायः सभी शिवालयों में भक्तो की भीड़ लगी। पर शहर के कठौतिया, हेरु नदी, लकलकवानाथ शिव मंदिर, पत्थलगड़ा स्थित लेंबोईया पहाड़ी पर अवस्थित नर्मदेष्वर मंदिर, कुंदा प्रखंड के महादेव मठ व भद्रकाली स्थित सहस्त्र शिवलिंग मंदिर में पुरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा। उक्त शिवालयों मंे भिड़ रहने के कारन जलाभिषेक के लिए भक्तों को काफी देर तक कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया। दुसरी ओर दर्जनो कांवरियों का जत्था भी सोमवार को स्थानिय मंदिरों में पूजा करने के बाद देवघर के लिए रवाना हुआ। कुंदा के महादेव मठ में प्रतापपुर के अमझर नदी घाट से जल उठा कर दर्जनों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।

Check Also

दरभंगा: जदयू का जिला सम्मेलन आज, तैयारियां पूरी

दरभंगा। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का बहुप्रतीक्षित जिला सम्मेलन आज रविवार को लहेरियासराय के पोलो …

बिहार के नये DGP बने विनय कुमार, जेएस गंगवार को निगरानी के डीजी की कमान

पटना। बिहार सरकार ने डीजीपी पद से आलोक राज की छुट्टी कर दी है। बिहार …

पटना वाले खान सर अस्पताल में भर्ती

पटना। खान सर को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डिहाइड्रेशन …

Trending Videos