पटना ब्यूरो (संजय कुमार मुनचुन) : बिहार के प्रवासी श्रमिक आज से वापस अपने राज्य पहुंचने लगेंगे.
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
जयपुर से आज श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. दानापुर स्टेशन से सभी लोगों पास में स्थित जगजीवन रेलवे स्टेडियम में लाया जाएगा. इस ट्रेन से 1187 प्रवासी श्रमिक अपने राज्य वापस आएंगे.
- पटना- स्पेशल ट्रेन को लेकर रेल पुलिस अलर्ट
- डीएसपी से लेकर कॉन्सटेबल तक की तैनाती
- आरा और बक्सर में भी रेल पुलिस अलर्ट
- रेल एसपी कर रहे हैं मौके की मॉनिटरिंग
इससे रोजाना हजारों लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने घर पहुंच सकेंगे. मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “जयपुर, हैदराबाद सहित देश के अनेक स्थानों से 5 विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं, अगले कुछ दिनों में इन ट्रेनों की संख्या बढ़ेंगी। इससे रोजाना हजारों लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने घर पहुंच सकेंगे.”