पटना ब्यूरो (संजय कुमार मुनचुन) : बिहार के प्रवासी श्रमिक आज से वापस अपने राज्य पहुंचने लगेंगे.
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
- दरभंगा में सीएम नीतीश के ‘‘प्रगति यात्रा’’ को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ डीएम की समीक्षा बैठक
- जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 18 को, दरभंगा में बनाये गये 8 परीक्षा केंद्र
- बधाई :: चित्रांश अमरेंद्र कर्ण इंडिया हॉस्पिटैलिटी एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में ‘जनरल मैनेजर ऑफ द ईयर’ से सम्मानित
- बवाल :: सैदनगर में पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने की हवाई फायरिंगप
जयपुर से आज श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी. दानापुर स्टेशन से सभी लोगों पास में स्थित जगजीवन रेलवे स्टेडियम में लाया जाएगा. इस ट्रेन से 1187 प्रवासी श्रमिक अपने राज्य वापस आएंगे.
- पटना- स्पेशल ट्रेन को लेकर रेल पुलिस अलर्ट
- डीएसपी से लेकर कॉन्सटेबल तक की तैनाती
- आरा और बक्सर में भी रेल पुलिस अलर्ट
- रेल एसपी कर रहे हैं मौके की मॉनिटरिंग
इससे रोजाना हजारों लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने घर पहुंच सकेंगे. मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “जयपुर, हैदराबाद सहित देश के अनेक स्थानों से 5 विशेष ट्रेनें शुरू की गई हैं, अगले कुछ दिनों में इन ट्रेनों की संख्या बढ़ेंगी। इससे रोजाना हजारों लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित अपने घर पहुंच सकेंगे.”