Breaking News

डीजीपी की पहल पर पेपर लेस वर्क शुरू।

timthumbयु0पी0 (ब्यूरो):सीसीटीएनएस योजना के तहत इन हाउस साफ्टवेयर है, क्यू मेल इस मेल के जरिए पुलिस अधिकारी व थानों की पुलिस को जरूरी सूचनाएं तत्काल मेल कर सकेंगे। अब समन भी इसी के जरिए भेजें जाएंगे। ये पोर्टल सीसीटीएनएस का अभिन्न अंग है। पोर्टल पुलिस विभाग के लिए कारगर साबित है। इससे महकमे के सालाना 35 करोड़ रुपये बचेंगे। यह बचत टीए-डीए की मार्फत होगी क्योंकि अब डाक ले जाने की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। क्वीक यानि तेजी से शब्द को जोड़ते हुए इसे क्यू मेल नाम दिया गया। अन्य मेल से इसकी स्पीड ज्यादा है।

यह पुलिस विभाग का अपना पोर्टल है। इसमें कोई सेंधमारी भी नहीं कर सकता। इसकी उपयोगिता को देखते हुए इसकी क्षमता आठ एमबी से बढ़ाकर 100 एमबी कर दी गई है ताकि सूचनाओं के आदान -प्रदान में बाधा न पैदा हों। गोपनीय सूचनाओं के लिए यह बेहतर साबित होगा। डाक के जरिए सूचनाएं भेजने पर उसके लीक होने का पूरा खतरा रहता था। कई बार ऐसा हुआ भी है, लेकिन अब संबंधित को सीधे गोपनीय सूचनाएं भेजी जाएंगी। इससे लीक होने की गुंजाइश नहीं रहेगी। सूचनाओं के साथ फोटो आदि भी इसी के जरिए ट्रांसफर होंगे। पुलिस अधिकारियों को बताया कि समन तामील कराने की कार्रवाई भी अब समय पर होगी। बल्क में सूचनाएं जिला कार्यालय को मिलेंगी। यहां से सूचनाएं संबंधित थानों को मेल कर दी जाएंगी। थानों से समन का प्रिंट निकालकर चौबीस घंटे के बीच संबंधित को तामील करा दिया जाएगा। इससे कोर्ट की कार्रवाई में भी तेजी आएगी।

Check Also

दरभंगा में तबादला एक्सप्रेस, SSP जगुनाथ रेड्डी ने कई पुलिसकर्मियों को किया इधर से उधर

दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने 19 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर …

बिहार पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खबर, होगी कार्रवाई

डेस्क। बिहार पुलिस जवानों के लिए बड़ी खबर आ रही है। अगर कोई पुलिसकर्मी ड्यूटी …

डॉ एपीजे अब्दुल कलाम W.I.T. में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा …