Breaking News

डीजीपी की पहल पर पेपर लेस वर्क शुरू।

timthumbयु0पी0 (ब्यूरो):सीसीटीएनएस योजना के तहत इन हाउस साफ्टवेयर है, क्यू मेल इस मेल के जरिए पुलिस अधिकारी व थानों की पुलिस को जरूरी सूचनाएं तत्काल मेल कर सकेंगे। अब समन भी इसी के जरिए भेजें जाएंगे। ये पोर्टल सीसीटीएनएस का अभिन्न अंग है। पोर्टल पुलिस विभाग के लिए कारगर साबित है। इससे महकमे के सालाना 35 करोड़ रुपये बचेंगे। यह बचत टीए-डीए की मार्फत होगी क्योंकि अब डाक ले जाने की व्यवस्था खत्म हो जाएगी। क्वीक यानि तेजी से शब्द को जोड़ते हुए इसे क्यू मेल नाम दिया गया। अन्य मेल से इसकी स्पीड ज्यादा है।

यह पुलिस विभाग का अपना पोर्टल है। इसमें कोई सेंधमारी भी नहीं कर सकता। इसकी उपयोगिता को देखते हुए इसकी क्षमता आठ एमबी से बढ़ाकर 100 एमबी कर दी गई है ताकि सूचनाओं के आदान -प्रदान में बाधा न पैदा हों। गोपनीय सूचनाओं के लिए यह बेहतर साबित होगा। डाक के जरिए सूचनाएं भेजने पर उसके लीक होने का पूरा खतरा रहता था। कई बार ऐसा हुआ भी है, लेकिन अब संबंधित को सीधे गोपनीय सूचनाएं भेजी जाएंगी। इससे लीक होने की गुंजाइश नहीं रहेगी। सूचनाओं के साथ फोटो आदि भी इसी के जरिए ट्रांसफर होंगे। पुलिस अधिकारियों को बताया कि समन तामील कराने की कार्रवाई भी अब समय पर होगी। बल्क में सूचनाएं जिला कार्यालय को मिलेंगी। यहां से सूचनाएं संबंधित थानों को मेल कर दी जाएंगी। थानों से समन का प्रिंट निकालकर चौबीस घंटे के बीच संबंधित को तामील करा दिया जाएगा। इससे कोर्ट की कार्रवाई में भी तेजी आएगी।

Check Also

दीक्षा क्लासेज लहेरियासराय के बच्चों ने इंटर रिजल्ट में डिस्टिंक्शन के साथ मारी बाजी

देखें वीडियो भी… दरभंगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम आते ही दीक्षा क्लासेज के …

इंतजार खत्म :: BSEB 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां से अभी देखें रिजल्ट…

डेस्क। बिहार बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देने के बाद नतीजों का इंतजार कर रहे …

ब्रह्मर्षि विकास संस्थान द्वारा निःशुल्क सामूहिक उपनयन सह प्रतिभा सम्मान महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ब्रह्मर्षि विकास संस्थान के तत्वावधान में वैदिक रीति …